भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 35 हजार दैनिक मामले दर्ज

भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 35,871 नए मामले दर्ज किए गए। यह पिछले साल के दिसंबर के बाद से अब तक के दैनिक मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 1,14,74,605 हो गई है।

इससे पहले 6 दिसंबर को 36,011 नए मामले दर्ज हुए थे। बता दें कि बीते 8 दिनों से कोविड संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। वहीं महज एक दिन में 6,968 मामले बढ़े हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के 28,903 मामले दर्ज हुए थे।

इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 172 लोगों की भी मौत हुई, जिसके बाद देश में मरने वालों का आंकड़ा 1,59,216 पर पहुंच गया है। अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 2,52,364 है, जो पिछले दिन से 17,958 ज्यादा है। इसी एक दिन में 17,741 लोग ठीक भी हुए।

अब तक देश में इस बीमारी से कुल 1,10,63,025 लोग उबर चुके हैं। इस बीच बुधवार को 10,63,379 परीक्षण किए गए।देश में तेजी से मामले बढ़ते देख केंद्र सरकार ने उन राज्यों को भी एहतियात बरतने के लिए कहा है जहां अभी संक्रमण काबू में है।

केंद्र ने कहा है कि महामारी अब टियर -2 और 3 शहरों में जा रही है, जो कि गांवों के करीब हैं। लिहाजा कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना बहुत जरूरी है।स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि 16 राज्यों के 70 जिलों में 1 मार्च से 15 मार्च तक मामलों में 150 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई है।

इनमें महाराष्ट्र, पंजाब, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश और हरियाणा शामिल हैं। इसमें भी महाराष्ट्र की स्थिति तो सबसे ज्यादा खराब है।

बता दें कि 16 जनवरी से शुरू हुए सामूहिक टीकाकरण के तहत अब तक देश में 3,71,43,255 कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं। वहीं बुधवार को एक ही दिन में 14 लाख से ज्यादा डोज दिए गए हैं।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *