CISF जवानों की गुंडागर्दी की इस खबर को पढ़िए

cisf-army

सीआईएसएफ कर्मियों और एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच हुई हिंसक झड़प में एक शख्स की मौत हो गई थी। गुरुवार को लोकल टीवी पर जारी हुए सीसीटीवी फुटेज से मालूम चलता है किसीआईएसएफ कर्मी की मौत से भड़के सीआईएसएफ जवानों ने एयरपोर्ट पर जमकर उत्पात मचाया था। विडियो में साफ दिखता है कि दस से पंद्रह वर्दी और सिविल-ड्रेस में जवानों के ग्रुप ने एयरपोर्ट पर धावा बोल दिया वहां मौजूद खिड़कियों, लाइट और पेंटिंग्स को तहस-नहस कर डाला। 

बुधवार रात को सीआईएसएफ जवानों और एयरपोर्ट अथॉरिटी के फायर ऑफिसर्स के बीच हुई झड़प में सर्विस रिवॉल्वर के खो जाने के बाद हुई हिंसक झड़प में जयपाल यादव नाम के सीआईएसएफ जवान की मौत हो गई थी और तीन लोग घायल हुए थे।सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सीआईएसएफ का एक अधिकारी एक जवान को निर्देश दे रहा है कि वहां मौजूद चीजों को तोड़ डाले जिसके बाद एक यूनिफॉर्म में आदमी अपने बूट और लाठी से चीजों को तोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केरल के गृह मंत्री रमेश चेन्नीथाला ने कहा है कि वह सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और इसके बाद कोई ऐक्शन लिया जाएगा।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *