आम और नीम की पत्तियां घर के दरवाजे पर शादी-विवाह, घर-पूजन, हवन आदि शुभ अवसर पर बांधी जाती है। इसके पीछे लोगो की अलग-अलग मतधारणाऐं है। मुख्य तौर पर यह धारणा सबसे ज्यादा मानी जाती है।
संभावित कारण: सामान्य इस कार्य के लिए दिए गए कारण यह है कि आम और नीम की पत्तियां घर के दरवाज़े पर बांधने से बुरी शक्तियां घर में नहीं आएंगी।
वैज्ञानिक कारण: शुभ दिन पर और विशेष अवसरों पर, हम सब अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ एक जगह पर इकट्ठा होते हैं। जिससे घर में कार्बन डायऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। प्रकाश संश्लेषण एक प्रक्रिया है जहां पौधों कार्बन डायऑक्साइड लेकर ऑक्सीजन बाहर छोड़ते है। आम और नीम की पत्तियों में अन्य पौधों के लिए तुलनात्मक प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया बहुत प्रभावी होती हैं। इनकी पत्तियां में यह प्रक्रिया लंबे समय तक रहती है। जिससे घर में ऑक्सीजन कि मात्रा की कमी नहीं होती है। इतना ही नही, इन पत्तियों से घर का तापमान भी ठंडा रहता है। नीम की पत्तियों से प्रसारित हवा बैक्टीरिया भी नही पनपने देती है।
मुकेश भाटीवाल