पप्पू ट्रेन में एक सीट पर अकेला लेटा हुआ था।
एक यात्री आया और बोला: भाई साइड में हो जायें, मुझे भी बैठना है।
पप्पू तुझे पता नहीं मैं कौन हूँ?
यात्री डर के दूसरी जगह पर जाकर बैठ गया।
फिर एक पहलवान आया और बोला, साइड में हो जा छोटू मुझे भी बैठना है।
पप्पू ने उसे भी रोब दिखाते हुए बोला, तुझे पता नहीं मैं कौन हूँ?
पहलवान ने पप्पू की गर्दन पकड़ के उठा लिया और बोला, हां, बोल तू कौन है?
पप्पू जी मैं ‘बीमार’ हूँ, 2 दिन से तेज़ बुखार है।