एक आदमी ने मछली पकड़ी और बहुत खुश हुआ
मुस्कुराते – गाते हुए अपने घर पे आया और अपनी बीवी को मछली दिखाते हुए बोला
अरे देखो आज मछली लाया हूँ खाने का आज मजा ही कुछ और आएगा। …।
पत्नी (टोकते हुए ) : अरे मछली का क्या करेंगे
न घर में गैस है
न आटा है
न तेल है
न ही लाइट है जो कुछ दिखे
आदमी निराश होक मछली को वापुस जहाँ से पकड़ के लाया था वही ले जाके छोड़ आया
मछली (तालाब में वापस आते ही ) : अरे जियो मनमोहन जी की सरकार जियो !