ऊनी कपड़ों से हो एलर्जी तो इन उपायों को अपनाओ

सर्दियों में वुलेन यानी ऊनी ड्रेसेज पहनने का अपना ही मजा होता है, लेकिन कुछ लोगों को ऊनी कपड़ों से एलर्जी भी होती है। जैसे चेहरे पर रेडनेस या रैशेज बन जाना, सूजन, खराश, नाक बंद होना, आंखों में पानी आना, खुजली आदि।अगर इस तरह की समस्या आपकी त्वचा पर दिखे, तो आपको वुलेन एलर्जी हो सकती है। आमतौर पर यह समस्या हाथों और पैरों में अधिक देखने को मिलती है।यह समस्या उन लोगों में ज्यादा देखने को मिलती है, जो किसी-न-किसी प्रकार की एलर्जी से ग्रस्त रहते हैं। यह एलर्जी वुलेन और स्किन हेयर के बीच होने वाले खिंचाव की वजह से होती है।

वैसे तो वुलेन एलर्जी का कोई परमानेंट इलाज नहीं है। हां, थोड़े समय के लिए दवाइयों से राहत मिल जाती है, लेकिन असर खत्म होते ही वह फिर से हो जाती है।जिनको वुलेन कपड़ों से एलर्जी की समस्या रहती हो, उनको फुल स्लीव्स के कॉटन इनर-वियर पहनना चाहिए। इससे स्किन वुलेन के सीधे टच में नहीं आएगी और एलर्जी से बचा जा सकेगा। 

सारे वुलेन कपड़े एलर्जी की वजह नहीं बनते। कुछ ही वुलेन ऐसी होती है। अगर आप यह समझ लें कि किस वुलेन से आपको दिक्कत है, तो उससे बचे रह सकती हैं।वुलेन पहनने से पहले स्किन पर कोल्ड क्रीम या मॉइस्चराइजर नियमित रूप से लगाएं। हल्के गीले शरीर में ही मॉइस्चराइजर का उपयोग करें। मॉइस्चराइजर युक्त साबुन का ही इस्तेमाल करें।

एलर्जी वाली स्किन पर ऑलिव ऑयल की मसाज बेहद फायदेमंद होती है। विटामिन-ई युक्त नाइट क्रीम चेहरे और शरीर पर लगाएं। बहुत ज्यादा गर्म पानी से न नहाएं।अगर आपकी त्वचा शुष्क है, तो आप पूरे शरीर पर ग्लिसरीन और गुलाबजल का मिश्रण लगाएं। इससे त्वचा ज्यादा देर तक नम रहती है।

Check Also

HOMEMADE REMEDIES FOR WEATHER INFLUENZA (FLU) । वात श्लैष्मिक ज्वर (फ्लू) के घरेलू उपचार के बारे में जानिए

HOMEMADE REMEDIES FOR WEATHER INFLUENZA (FLU) :- स्वाइन इंफ्लुएंजा को स्वाइन फ्लू के नाम से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *