मुल्तानी मिट्टी के लेप से निखार बढ़ता है जाने कैसे ?

multani-mitti

चेहरे के लिए मुल्तानी मिट्टी काफी कारगर साबित होती है। चेहरे पर पिंपल्स या चेहरे का ज्यादा तैलीय होने से रोकने में मुल्तानी मिट्टी मददगार होती है। आप अपने चेहरे पर यदि मुल्तानी मिट्टी का लेप करते हैं तो जहां एक ओर आपको पिंपल्स से छुटकारा मिलेगा वहीं आपके चेहरे में निखार आएगी और चेहरा की त्वचा कोमल होगी।यदि आपके चेहरे पर पिंपल्स, फोड़े और फुंसियां हैं तो सप्ताह में एक बार मुल्तानी मिट्टी में कपूर मिलाकर लगाएं।

इससे चेहरे को काफी राहत मिलेगी और ये व्याधियां दूर होंगी। जिन लोगों का चेहरा संवेदनशील है उन्हें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल सप्ताह में एक बार ही करना चाहिए। साथ ही ऑयली स्किन से निजात पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में दही और पुदीने की पत्तियों का पाउडर मिलाकर लगाना चाहिए। गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर भी चेहरे पर लगाई जा सकती है।

यदि आपके चेहरे पर मुंहासे हैं तो मुल्तानी मिट्टी में आप सूखी नीम की पत्तियां मिलाकर लगा सकते हैं। आंखों के नीचे काले घेरे कम करने के लिए खीरे का रस और उबला आलू मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर आंखों के नीचे 10-15 मिनट तक लगाएं।

Check Also

HOMEMADE REMEDIES FOR WEATHER INFLUENZA (FLU) । वात श्लैष्मिक ज्वर (फ्लू) के घरेलू उपचार के बारे में जानिए

HOMEMADE REMEDIES FOR WEATHER INFLUENZA (FLU) :- स्वाइन इंफ्लुएंजा को स्वाइन फ्लू के नाम से …