Home Remedies For Dry Lips – होंठ फटते हैं तो ये उपाय अपनाएं

सर्दियों के मौसम में होंठों का फटना आम समस्या है। कई बार शुष्क हवाओं और रूखेपन से होंठ इतने अधिक फट जाते हैं कि लिप बाम भी बेअसर होते हैं।फटे होंठ न केवल चेहरे की शोभा खत्म करते हैं बल्कि इनमें होने वाला दर्द खाने-पीने तक में तकलीफ की वजह हो सकता है। ऐसे में इन आसान घरेलू उपायों की मदद से सर्दियों में फटे होंठों को ठीक करने में मदद मिलेगी।

शहद और गुलाब जल
एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच शहद को मिलाएं और होंठों पर लगाकर छोड़ दें। 10 मिनट बाग गुनगुने पानी से होठ साफ करें और कोई भी लिप बाम लगा लें।

खीरे का जूस
खीरे को छीलकर इसका पेस्ट बनाएं। इसे छन्नी से अच्छी तरह छानें जिससे इसका रस निकल आए। इसे होठों पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें और गुनगुने पानी से धो लें।

अन्य उपाय 
रोज रात में सोने से पहले होठों पर मक्खन या शुद्ध घी की हल्की मसाज करें।
नियमित तौर पर दिन में आठ से 10 ग्लास पानी पिएं जिससे होठों की नमीं बरकरार रहेगी और होंठ नहीं फटेंगे।
सोते समय पेट की नाभि पर सरसो का तेल लगाकर सोएं।

Check Also

HOMEMADE REMEDIES FOR WEATHER INFLUENZA (FLU) । वात श्लैष्मिक ज्वर (फ्लू) के घरेलू उपचार के बारे में जानिए

HOMEMADE REMEDIES FOR WEATHER INFLUENZA (FLU) :- स्वाइन इंफ्लुएंजा को स्वाइन फ्लू के नाम से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *