हर माता पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे धूम्रपान से दूर रहें लेकिन फिर भी मां बाप की जानकारी से दूर बच्चे इसकी चपेट में आ जाते हैं। लेकिन ये समय है जानने का कि आपका बच्चा धूम्रपान कर रहा है या नहीं।
परफ्यूम
अगर आपके बच्चे के बैग में हर समय अगर परफ्यूम की बोतल रहती हो और अगर वह इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल करता हो तो समझ लीजिए मामला गड़बड़ है। दरअसल सिगरेट पीने के बाद बड़ों के सामने जाने पर कॉलेज गोइंग बच्चे अपने ऊपर परफ्यूम डालते हैं ताकि सिगरेट की महक गायब हो जाए।
मिंट
अगर आपका बच्चा हमेशा आपके सामने आने से पहले मिंट खा कर आता है तो मतलब वह सिगरेट की बू छिपाने की कोशिश कर रहा है। इस तथ्य को जानिए और तुरंत उससे बात कीजिए।
लिपस्टिक
लड़किया लिपिस्टिक को न केवल मेकअप के तौर पर इस्तेमाल करती हैं बल्कि अपने काले होते होठों को भी छिपाने के लिए लगाती हैं। अगर रंगे हाथों पकड़ना है तो अल सुबह उसके कमरे में चले जाइए, उसके होठों की असली रंगत बता देगी सही बात।
लाइटर
जब भी मौका मिले अपने बच्चों का बैग चैक करें। बच्चे से छिप कर उसका बैग तलाशेंगे और अगर उसमें लाइटर मिले तो समझ लीजिए साहब कश लगाते हैं। संभव हो तो उसके सामने भी उसके बैग की तलाशी लेकर उसे डराए रखिए।
हैंड सैनेटाइजर
अकसर हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने का मतलब है हाथ से आने वाली सिगरेट की बू को रोकने की कोशिश की जा रही है।
जैसे कुछ जानते ही नहीं
कई बार कई लोगों के बीच धूम्रपान पर उठी बात पर अगर आपका बच्चा जरूरत से ज्यादा ही सीधा दिखने की कोशिश करने लगे तो समझिए दाल में कुछ काला है।
सबसे छुप कर
आपका बच्चा ऐसी कोई जगह सिगरेट पीने की गलती नहीं करेगा जहां कोई चाची-मामी उसे देख लें। तो ध्यान रखें कि चहल पहल वाले घर में भी क्या आपका बढ़ता बच्चा अकेला कमरा खोजता है या छत पर बार बार जाता है। अगर ऐसा है तो समझिए खतरे की घंटी है।
दुकानदार के सामने बन जाते हैं अंजान
आपके बच्चे की सिगरेट वाले से भले ही अच्छी पहचान होगी लेकिन आपके सामने पूरी तरह अंजान बनता है। अगर आप कभी बच्चे के साथ दुकान पर जाएं और दुकानदार उसे देखकर मुस्कुराए और वो अंजान बने तो ध्यान देने की जरूरत है। इसका एक कारण हो सकता है कि आपका बच्चा छिप कर उससे सिगरेट खरीदता है।
धुंए से ही ले लेते हैं कश
अगर आपके घर में कोई सिगरेट पीता है और आपका बच्चा वहीं मंडराता है तो सावधान हो जाइए। बच्चों के सामने अगर उनके पिता या कोई रिश्तेदार सिगरेट पीते हैं तो वे चुपके से धुंआ सूंघ कर ही संतुष्ट हो जाते हैं।
ज्यादा पॉकेट मनी
जब आपका बच्चा ज्यादा पॉकेट मनी मांगने के लिए अजीब गरीब बहाने बनाने लगे तो समझ जाइए ये पैसे कहां जाने वाले हैं। उसे पॉकेट मनी देते वक्त ध्यान रखिए कि वो कब और कहां इन पैसों को खर्च करेगा। अगर बच्चा खुले पैसों की जिद कर रहा है तो भी सावधान हो जाइए।
बाथरूम में छिप कर
आपका बच्चा घर के बाथरूम में जब सिगरेट पीता है तो वह हर बार ब्रश कर के ही बाहर निकलता होगा और महक भगाने के लिए बाथरूम का एग्सॉस्ट फैन जरूर चला कर रखता होगा। इस बात पर नजर रखिए और देखिए कि सच कैसे सामने आता है।