सिख पंथ के दस गुरु साहिबान

सिख धर्म का भारतीय धर्मों में अपना एक पवित्र स्थान है। ‘सिख’ शब्द की उत्पत्ति ‘शिष्य’ से हई है, जिसका अर्थ गुरुनानक के शिष्य से अर्थात् उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करने वालों से है। गुरुनानक देव जी सिख धर्म के पहले गुरु और प्रवर्तक हैं। सिख धर्म में नानक जी के बाद नौ गुरु और हुए।

सिख धर्म दुनिया का सबसे उच्चतम धर्म है जिसने मानव मात्र की भलाई के लिए हमें एक नया जीवन प्रकाश प्रदान किया है। जहाँ इसमें प्राचीन धर्मों की विशेषताएँ ग्रहण कर ली गई हैं, वहीं यह भी प्रयत्न किया गया है कि पुराने धर्मों की तरह संकीर्णता, अंधविश्वास, पूर्ण कर्मकांड और अवैज्ञानिकता आदि अवगुण न आएँ। एक ईश्वरवाद की नींव पर मानवीय एकता अथवा संसार सम्मेलन का मंदिर निर्माण करना इसका मुख्य उद्देश्य रहा है। सिख धर्म के सिद्धांत और सिख इतिहास की शानदार परंपराएँ इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। सिर्ख धर्म का सुप्रसिद्ध सिंहनाद है-

‘नानक नाम चढ़दी कला- तेरे भाणे सरबत का भला।’
इससे यह स्पष्ट है कि प्रभु भक्ति द्वारा मानवता को ऊँचा उठाकर सबका भला करना ही इस धर्म का पवित्र उद्देश्य रहा है। इसके धर्मग्रंथ, धर्म मंदिर, सत्संग, मर्यादा, सम्मिलित भोजनालय (लंगर) तथा अन्य कार्यों में मानव प्रेम की पावन सुगंध फैलती है। आदि गुरु नानक साहिब तो विश्व मात्र को निमंत्रण देते हुए कहते हैं- ‘भाई आओ! हम मिलकर अपने प्रभु के गुण कायम करें, इससे मलीनता दूर होकर परस्पर प्रेम बढ़ता है। आओ मेरे साथियों! मिलकर ही यह सफर सुगमता से तय किया जा सकता है।’ सिख पंथ के पूज्य दस गुरु हुए हैं, जिन्होंने इस नवीन जीवन मार्ग का निर्माण किया, उनके सदा स्मरणीय पावन नाम हैं-

गुरु नानकदेवजी (1469-1539 ईस्वी), गुरु अंगददेवजी (1504-1552 ईस्वी), गुरु अमरदासजी (1479-1574 ईस्वी), गुरु रामदासजी (1534-1581 ईस्वी), गुरु अर्जनदेवजी (1563-1606 ईस्वी), गुरु हरगोविन्दजी (1595-1644 ईस्वी), गुरु हरिरायजी (1630-1661 ईस्वी), गुरु हरिकिशनजी
(1656-1664 ईस्वी), गुरु तेगबहादुरजी (1621-1675 ईस्वी), गुरु गोविन्दसिंहजी (1666-1708 ईस्वी)।

श्री गुरु गोविन्दसिंहजी ने श्री गुरुग्रंथ साहिब और पंथ खालसा को गुरु गद्दी दी, जिसकी रहनुमाई में चलना सिख संप्रदाय अपना परम कर्तव्य समझता है।

गुरु नानकदेवजी की शिक्षा में निम्न चार बातें थीं-
1. नाम स्मरण करना
2. चढ़दी कला में रहना
3. प्रभु की आज्ञा में रहना
4. सबका भला चाहना

दूसरे जामे में गुरु अंगद साहिब के रूप में प्रकटे गुरु ज्योति ने बताया कि ‘परमेश्वर माता की तरह है’ जो बच्चे की हर प्रकार की टूटी-फूटी बोली और संकेतों को समझती है। उसे किसी विशेष बोली की आवश्यकता नहीं है। ईश्वर प्राप्ति के लिए किसी विशेष भाषा की आवश्यकता नहीं है।

तीसरे गुरु अमरदासजी ने मानव मात्र में एकता लाने के लिए जाति-पाति छुआ-छूत का पूर्णतया निषेध किया। इस प्रयोजन के लिए उन्होंने सम्मिलित भोजन शाला (साझा लंगर) जारी करते हुए यह आदेश दिया कि कोई व्यक्ति भोजनशाला में भोजन किए बिना मुझसे नहीं मिल सकता, जिससे आपने नीच-ऊँच, गरीब-अमीरी का भेद मिटाने का प्रयत्न किया।

चतुर्थ गुरु रामदासजी के रूप में मनुष्य मात्र को यह समझाया कि तेरा प्रभु तुझ में समा रहा है इसलिए खास तौर पर पूर्व या पश्चिम की ओर ही धर्म मंदिरों के दरवाजे बनाने की आवश्यकता नहीं है। स्वामी सबका है और स्वामी के मंदिर भी सबके हैं। खास तरह के मंदिर बनाने, खास दिशा की ओर उनके दरवाजे रखना और विशेष जातियों को ही अंदर आने जाने के लिए नियम गढ़ने, ये सब भ्रमपूर्ण बातें हैं। गुरुजी ने नमूने के तौर पर श्री अमृतसर में हरि मंदिर बनवाया। इसके चारों ओर चार दरवाजे रखे, जिनमें से चार वर्ण ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र आदि को आने-जाने की स्वतंत्रता है।

पाँचवें गुरु अर्जनदेवजी ने इस भ्रम जाल को तोड़ा कि आत्मिक ज्ञान किसी विशेष श्रेणी अथवा किसी विशेष मजहब की ही मिल्कियत है। आपने मानव को समझाया कि ज्ञान, प्रकाश का ही दूसरा नाम है।

छठे गुरु हरगोविन्दजी ने गुरु ज्योति के नेक को बलवान बनाने के लिए एक नया रास्ता सुझाया। उन्होंने बताया कि यदि पुरातन रूढ़ियों के जोश में कोई व्यक्ति पागल हो उठे और सही जीवन शिक्षा सिखाने वाले लोगों को मारने का प्रयत्न करे, तो उसको शस्त्र द्वारा ठीक (सोध) कर देना चाहिए। ऐसा करना उस प्राणी पर दया करने के समान है। उन्होंने सिखों को तलवार रखने की प्रेरणा दी।

सातवें गुरु हरिराय साहिब के जामे में यह शिक्षा है कि पुरातनता के मद में पागल हुए जीवों के सुधार के लिए जो शस्त्र धारण किए जाएँ, उनका संयम से व्यवहार करना चाहिए। ऐसा न हो कि दया भाव की जगह क्रोधाधीन होकर तलवार म्यान से बाहर आए और परोपकार की जगह पर बदले की भावना तेज हो उठे। आपने यह आज्ञा दी कि तलवार सदा पहने रखो परंतु उसका उपयोग अत्यधिक आवश्यकता पर ही करें।

आठवें गुरु हरिकृष्णजी के जामे में बहुत थोड़ा समय मिला। उन्होंने कहा कि शस्त्रों के बिना सत्याग्रह द्वारा भी बुराई के विरुद्ध समयानुसार आंदोलन जारी रखा जा सकता है। अपनी छोटी सी आयु में आपने आत्मिक शक्ति द्वारा बुराई से टक्कर ली और मानवता में नई शक्ति का संचार किया।

नौवें गुरु तेगबहादुरजी ने दूसरों की भलाई के लिए बलिदान देने का अभ्यास कराया। आपकी कुर्बानी से यह स्पष्ट हो गया कि संसार की बड़ी से बड़ी ताकत भी एक सत्य पुरुष के दृढ़ विचारों को डिगा नहीं सकती।

दशम गुरु गोविन्दसिंहजी के जामे इस जीवन पाठशाला में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की तलवार से परीक्षा ली गई। उसका नया फल निकला कि शिष्य किस तरह उत्तीर्ण होकर आगे बढ़ें। सिर्फ ढाई सौ साल का समय वह था जिसमें गुरु नानक साहिबजी ने दस जामों में नई जीवन पद्धति सिखाई। नए आचरण को सीखने वाले विद्यार्थी सिख कहलाए।

Check Also

Bhagat Dhanna Jee । भक्त धन्ना जी के बारें में जानें

Bhagat Dhanna Jee: भगतधन्ना जी का जन्म 20 अप्रैल, 1473 में राजस्थान के मालवा क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *