सनी लियोनी की आने वाली फिल्म ‘एक पहेली लीला’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. सनी लियोनी बॉलीवुड में अपनी हॉट अदाओं के लिए जानी जाती हैं और वो सब कुछ उनके फैंस को इस फिल्म में देखेने को मिलेगा.ट्रेलर देखने पर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता की फिल्म पुनर्जन्म की कहानी पर आधारित है. इसमें सनी एक से अधिक रोल करती हुई नजर आएंगी.
बोल्ड सीन से भरपूर इस ट्रेलर में मिस्ट्री और ग्लैमर का जबरदस्त तड़का लगने वाला है. फिल्म को डायरेक्ट बॉबी खान ने किया है. फिल्म में ‘बेबी डॉल’ के अलावा जय भानुशाली, रजनीश दुग्गल और राहुल देव मुख्य भूमिका में है.
फिल्म में ऐश्वर्या-सलमान की हिट ‘ढ़ोली तारो ढ़ोल बाजे’ पर हॉट सनी डांस करती हुई नजर आएंगी.बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस सनी फिल्म में निभाए गए सभी करदार में बेहद ही हॉट नजर आयेंगी.
सनी फिल्म के एक डायलॉग में कहती हैं ‘सक्सेस का शॉर्ट कट है शॉर्ट स्कर्ट’. फिल्म के इस डायलॉग के इर्द-गिर्द ही पूरी फिल्म शूट कि गई है. ‘एक पहेली लीला’ 10 अप्रैल को रिजीज होगी.