मोहित सूरी बॉलीवुड में अपने दूल छूने वाली रोमेंटिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, आशिकी 2, एक विलेन जैसी सुपर हिट रोंमेंटिक फिल्में देने के बाद अब मोहित सूरी, इमरान हाशमी और विद्या बालन की मच अवेटेड फिल्म हमारी अधूरी कहानी का ट्रेलर लॉन्च हो गया है.
फिल्म का ट्रेलर बेहद इमेशनल और बेहतरीन है. विद्या और इमरान की जोड़ी घनचक्कर में इससे पहले नजर आ चुकी है हालांकि इस फिल्म ने काफी सफलता तो नहीं हासिल की, पर इनकी केमेस्ट्री द डर्टी पिक्चर में भी लोगों को खासी पसंद आ चुकी है.
इन दोनों के अलावा फिल्म में राय कुमार राव भी हैं जो विद्या के पति की दमदार भूमिका मेंनजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर काफी एक्सप्रेसिव और नया है.