करण टैकर की पॉप्युलैरिटी पहले से ही गर्ल्स के बीच काफी ज्यादा है, लेकिन इस बात से लोग तब वाकिफ हुए जब हाल ही में हुए एक वाकये में लोगों ने देखा कि करण की फीमेल फैंस उनकी झलक पाने के लिए कुछ भी कर सकती हैं। ‘द वॉयस’ की शूटिंग के दौरान होस्ट कर रहे करण को अपनी फीमेल क्रेजी फैन्स का सामना करना पड़ा। इस शो की शूटिंग कर रहे करण के सामने अचानक एक फीमेल फैन आ धमकी और वह करण के क्लोज होने की कोशिश करने लगी।
इसी दौरान उस फैन ने करण के हाथों को अपने नाखूनों से बुरी तरह जख्मी कर दिया। बीच में सिक्यॉरिटी गार्ड्स ने आकर सिचुएशन को संभालने की कोशिश की और फैंस को करण से दूर हटाया।इस वाकये पर करण कहते हैं, ‘मैं अपने सभी फैंस से बेहद प्यार करता हूं और उनका अंटेशन भी पर्सनली मुझे पसंद ही आता है, लेकिन कभी-कभी हालात बेकाबू हो जाते हैं। जैसे इस बार हुआ।