करण टेकर हुए नाखुनो से जख्मी

karan-taker

करण टैकर की पॉप्युलैरिटी पहले से ही गर्ल्स के बीच काफी ज्यादा है, लेकिन इस बात से लोग तब वाकिफ हुए जब हाल ही में हुए एक वाकये में लोगों ने देखा कि करण की फीमेल फैंस उनकी झलक पाने के लिए कुछ भी कर सकती हैं। ‘द वॉयस’ की शूटिंग के दौरान होस्ट कर रहे करण को अपनी फीमेल क्रेजी फैन्स का सामना करना पड़ा। इस शो की शूटिंग कर रहे करण के सामने अचानक एक फीमेल फैन आ धमकी और ‌वह करण के क्लोज होने की कोशिश करने लगी।

इसी दौरान उस फैन ने करण के हाथों को अपने नाखूनों से बुरी तरह जख्मी कर दिया। बीच में सिक्यॉरिटी गार्ड्स ने आकर सिचुएशन को संभालने की कोशिश की और फैंस को करण से दूर हटाया।इस वाकये पर करण कहते हैं, ‘मैं अपने सभी फैंस से बेहद प्यार करता हूं और उनका अंटेशन भी पर्सनली मुझे पसंद ही आता है, लेकिन कभी-कभी हालात बेकाबू हो जाते हैं। जैसे इस बार हुआ।

Check Also

फिल्म निर्माता, कॉमेडियन और अभिनेता साजिद खान रियलिटी शो बिग बॉस 16 में हुए शामिल

फिल्म निर्माता, कॉमेडियन और अभिनेता साजिद खान अब से पहले मी टू विवाद के चलते खबरों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *