आज दिल्ली के एम्स के अस्पताल में मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया। वह 59 वर्ष के थे। दिल्ली के जिम में वर्कआउट करने के दौरान अचानक गिर पड़ने के बाद 10 अगस्त से ही राजू श्रीवास्तव बेहोश थे।लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे। उन्हें लगभग छह सप्ताह पहले राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था।
उनके परिवार के सदस्यों ने पुष्टि की राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है।सीने में दर्द की शिकायत के बाद श्रीवास्तव को 10 अगस्त को अस्पताल ले जाया गया था और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। वो जिम में कसरत करते वक्त गिर गए थे।राजू श्रीवास्तव को एम्स के आइसीयू में लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटिलेटर पर रखा गया था।
यहां पर लाने के बाद पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया था।10 अगस्त को ही उनकी एंजियोप्लास्टी की गई, लेकिन इसके बाद से उन्हें होश नहीं आया है।राजू श्रीवास्वत के होश में नहीं आने के पीछे उनके ब्रेन का काम नहीं करना था।बता दें कि लाइफ सपोर्ट सिस्टम उस मरीज को दिया जाता है, जिसके कुछ अंग पूरी तरह से कार्य करने में अक्षम हों।
दरअसल वेंटिलेटर यानी मैकेनिकल वेंटिलेशन ऐसे मरीजों के लिए इस्तेमाल की जाती है, जो सांस लेने में सक्षम नहीं होते हैं।राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त से ही वेंटिलेटर पर ही रखा गया था। हालात में सुधार को देखते हुए इसे हटाने की बात कही जा रही थी, लेकिन राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य में कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं हो रहा था।
राजू श्रीवास्तव जब आइसीयू में भर्ती थे उनकी हालत में ऐसा कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं हो रहा था, जिसके बारे में मीडिया या फिर परिवार के लोगों से साझा किया जा सके। ऐसे में यह कहना भी मुश्किल हो रहा था कि उन्हें कब होश आएगा। पिछले महीने के आखिर सप्ताह में राजू श्रीवास्तव के होश में आने की बात सामने आई रही थी, लेकिन डॉक्टरों ने इसे कोरी अफवाह करार दे दिया था।
राजू को लाइफ सपोर्ट सिस्टम मशीन की मदद से कृत्रिम तरीके से सांस लेने में मदद दी जा रही थी। यह भी कहा जा रहा था कि राजू श्रीवास्तव दरअसल ब्रेन प्रोब्लम के शिकार हुए हैं। जानकारी सामने आने पर पता चला कि दिमाग में सूजन के कारण उसकी हालत खराब है।गौरतलब है कि राजू श्रीवास्वत 10 अगस्त को उस समय बेहोश हो गए थे, जब वह दिल्ली के एक जिम में वर्कआउट कर रहे थे। उन्हें तत्काल जिम स्टाफ ने दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया था।