Movie Review : फिल्म मुल्क

ऋषि कपूर की बेहद संवेदनशील विषय पर बनी फिल्म मुल्क कल यानी 3 अगस्त 2018 को रिलीज हो रही है। अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में तापसी पन्नू भी एक चैलेंजिंग रोल कर रही हैं। मुल्क का पहला पोस्टर पिछले महीने जारी किया गया था और इसमें ऋषि कपूर के लुक को देखकर अंदाजा हो जाता है कि वो किस तरह का किरदार निभा रहे हैं।

अनुभव सिन्हा वैसे भी समाज से जुड़े मुद्दों पर फिल्मों के जरिए अपना नजरिया पेश करते आए हैं। इस बार भी कहानी कुछ अलग नहीं है। फिल्म में ऋषि, तापसी के अलावा प्रतीक बब्बर, मनोज पाहवा, रजत कपूर, आशुतोष राणा और नीना गुप्ता भी दिखाई देंगे।

कहा जा रहा है कि मुल्क की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है।मुल्क में ऋषि और उनके परिवार पर देशद्रोही होने का आरोप लगता है। मामला कोर्ट तक पहुंचता है। यहां वकील बनीं तापसी तन्नू, ऋषि का केस लड़ती हैं और पूरी कहानी कोर्ट रूम के इर्द-गिर्द घूमती है।

फिल्म में अनुभव ने अदालत के साथ ही समाज के उस सोच को भी दर्शाने की कोशिश की है जिसमें परिवार के किसी एक शख्स की गलती का खामियाजा पूरे परिवार को उठाना पड़ता है और एक तबका उनसे देश छोड़ने तक की मांग करता है। इस मूवी में आपको प्रतीक बब्बर का रोल भी पसंद आएगा।

उन्हें एक राह भटके नौजवान के तौर पर दिखाया गया है। तापसी एक वकील आरती के किरदार में हैं जो ऋषि के साथ मिलकर उनके परिवार को आतंकी समर्थक होने के धब्बे से निजात दिलाती हैं। अनुभव सिन्हा बॉलीवुड के उन चंद निर्देशकों में से हैं जिन्हें पर्दे पर कहानी को उतारने में माहिर माना जाता है।

अनुभव कह चुके हैं कि इस फिल्म में जो विषय उठाया गया है वो हमारे समाज को आईना दिखाता है। सिन्हा के मुताबिक- फिल्म की कहानी आदमी की सोच को झकझोरती है और उसे ये सोचने पर मजबूर करती है कि एक शख्स की गलती का खामियाजा कैसे उसके पूरे परिवार को उठाना पड़ता है।

Check Also

Hungama 2 Film Review :- हंगामा 2 फिल्म समीक्षा

डायरेक्टर : प्रियदर्शन निर्माता : गणेश जैन संगीतकार :अनुमलिक, ऱॉनी राफेल श्रेणी:Hindi, Comedy अवधि:2 Hrs …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *