Movie Review : फिल्म सुल्तान

salman-khan-12

क्रिटिक रेटिंग  :  3.5/5

डायरेक्टर  :  अली अब्बास जफर

स्टार कास्ट  :  सलमान खान, अनुष्का शर्मा, रणदीप हुड्डा, अमित साध

प्रोड्यूसर  :  आदित्य चोपड़ा

म्यूजिक डायरेक्टर  :  विशाल-शेखर

जॉनर  :  स्पोर्ट्स ड्रामा

अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी ‘सुल्तान’ कहानी है एक ऐसे रेसलर की, जो अपने प्यार की नजरों में इज्जत पाने की खातिर प्रोफेशनल रेसलर बन दुनिया बदलना की सोच रखता है। सुल्तान अली खान (सलमान खान) हरियाणा के बरोली गांव का एक पहलवान है, जिसे आरफा (अनुष्का शर्मा) नाम की रेसलर से प्यार हो जाता है। लेकिन आरफा उसे सिर्फ दोस्त समझती है।

जब सुल्तान आरफा को अपने दोस्तों से गर्लफ्रेंड के तौर पर मिलवाता है तो वह भड़क जाती है। उसे ताना मारते हुए कहती है, ‘इंसान उससे प्यार करता है, जिसकी उसकी नजरों में इज्जत हो।’ बस यही इज्जत कमाने के लिए सुल्तान दुनिया को जीतने का जुनून लिए चल पड़ता है। प्रोफेशनल रेसलर बन वह दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स 2010, इंस्ताबुल में 2011 FILA विश्व कुश्ती चैंपियनशिप और लंदन ओलिंपिक्स (2012).. इन सभी कॉम्पिटीशन में सुल्तान भारत को जीत दिलाता है।

आरफा उससे शादी भी कर लेती है, लेकिन इसी बीच उसके जीवन में ऐसा तूफान आ जाता है कि वह रेसलिंग को अलविदा कह देता है। क्या है इसके पीछे की वजह? क्या रेसलिंग में सुल्तान वापसी करेगा? यह जानने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना होगा।सलमान खान ने सुल्तान के किरदार को बहुत ही सहज तरीके से निभाया है, जो पर्सनल और प्रोफेशनल लेवल पर चीजों का अच्छे ढंग से सामना करता है।

सलमान की शारीरिक रूप से की गई तैयारी और हरियाणवी संवाद की सहजता भी पर्दे पर नजर आती है। सलमान और अनुष्का की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भी लाजवाब लगती है। अनुष्का ने आरफा का दमदार रोल प्ले किया है। वहीं, रणदीप हुड्डा (सुल्तान के कोच) और अमित साध (बिजनेसमैन) ने अपना किरदार ठीकठाक निभाया है।

डायरेक्शन में अली अब्बास जफर की खास पकड़ दिखी। हर एक फ्रेम में उनकी मेहनत नजर आई। अलग-अलग लोकशन्स पर सीन के हिसाब से बखूबी फिल्मांकन दिखाई पड़ता है। हालांकि, कहानी को और छोटा किया जा सकता था क्योंकि एक वक्त के बाद वो लम्बी लगने लगती है। फिल्म के फाइट सीक्वेंस बहुत ही उम्दा तरह से शूट किए गए हैं। फिल्म देखते वक्त हर तरह के इमोशंस आपके इर्द गिर्द घूमते हैं।

सुल्तान का म्यूजिक एल्बम पहले से ही हिट है। बेबी को बेस.., जग घूमैया.. गाने दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुए। वैसे, विशाल शेखर ने फिल्म की कहानी के हिसाब से तरह तरह के गाने बनाए हैं। इनमें रोमांटिक और जज्बा भरने वाले सॉन्ग भी शामिल हैं। हालांकि, फिल्म में एक-दो गाने जबरदस्ती ठूंसे गए है, जिसे फिल्म को लेंदी बनाया है।

अगर आप सलमान के डाय हार्ड फैन है तो ‘सुल्तान’ आपके लिए बनाई गई है। इसके अलावा स्टार्स की परफॉर्मेंस, म्यूजिक, बेहतरीन कहानी के लिए सुल्तान देखी जा सकती है। हालांकि, फिल्म की लेंथ (2 घंटे 50 मिनट) इसका माइनस प्वाइंट साबित हो सकती है।

Check Also

Hungama 2 Film Review :- हंगामा 2 फिल्म समीक्षा

डायरेक्टर : प्रियदर्शन निर्माता : गणेश जैन संगीतकार :अनुमलिक, ऱॉनी राफेल श्रेणी:Hindi, Comedy अवधि:2 Hrs …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *