Movie Review : फिल्म फन्ने खां

क्रिटिक रेटिंग  :  3.5/5

स्टार कास्ट  :  ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर, राजकुमार राव, पिहू संद

डायरेक्टर  :  अतुल मांजरेकर

प्रोड्यूसर  :  भूषण कुमार, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, अनिल कपूर, राजीव टंडन

जोनर  :  म्यूजिकल कॉमेडी ड्रामा

अवधि  :  129 मिनट

सन 2000 में बेल्जियन के एक डायरेक्टर डोमिनिक डेरडेर ने फिल्म बनाई, एवरीवडी फेमस। उस फिल्म में पिता और बेटी की कहानी को दिखाया गया। राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फन्ने खां इसी फिल्म का रीमेक है। बाॅलीवुड में पिता और बेटी के रिश्ते पर बहुत ही कम हिंदी फिल्में बनी हैं।

हिंदी सिनेमा में हमेशा मदर इंडिया जैसी आदर्श मां पर ही फिल्में बनाता रहा है। एक बच्चे की की लाइफ में पिता का महत्व बहुत कम फिल्माें का विषय रहा है। फन्ने खां यानी प्रशांत शर्मा (अनिल कपूर) ओवरवेट बेटी पिहू संद का पिता है जिसे लगता है कि उसकी बेटी में सिंगिग का टैलेंट कूट-कूट कर भरा है।

इस बात से दूसरा कोई सहमत नहीं है।फन्ने खुद भी एक सिंगर है। और अपने आदर्श मो. रफी की तरह नाम कमाना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। जैसा कि ज्यादातर भारतीय पैरेंट्स करते हैं वो अपनी बेटी के द्वारा अपना सपना पूरा करना चाहता है। यहां तक कि बेटी का नाम भी लता मंगेशकर से प्रेरित होकर लता ही रखता है।

फन्ने की बेटी लता, बढ़िया सिंगर के रूप में बढ़ी होती है लेकिन ओवरवेट होने के कारण स्टेज फ्रेंडली नहीं है। लता को लगता है कि उसे पिता ने उसके लिए जो सपना देखा है उसके पूरा होने का कोई चांस नहीं है क्योंकि किसी को भी यहां तक की उसकी मां (दिव्या दत्ता) को भी नहीं लगता कि वो टैलेंटेड है।

उसकी आइडियल है सेक्सी सिंगर बेबी सिंह (ऐश्वर्या राय) लेकिन वह उसके जैसा बनने के बारे में सोच भी नहीं सकती। अपने सपनों को पूरा करने को लेकर उस पर दबाव डालने की वजह से पिता से नफरत करती है। साथ ही किसी से भी सपोर्ट नहीं मिलने की वजह से भी फस्ट्रेट हो जाती है।

तब फन्ने अपने बेटी का भाग्य बदलने के लिए कुछ बड़ा करने का डिसाइड करता है और अपने दोस्त अधीर ( राजकुमार राव) को बेटी की मदद के लिए कहता है।फिल्म की कहानी इंटरेस्टिंग है आप फन्ने खां की जिंदगी में डूबते जाते हैं। अनिल कपूर की एक्टिंग कमाल की है।

आप फन्ने खां की सामान्य जिंदगी और उसके असामान्य सपनों से बंध जाते हैं, जब वह कहता है कि उसकी लाइफ का बस यही एक उद्देश्य है कि उसकी बेटी लता की आवाज लाखों लोगों तक पहुंचे। अनिल कपूर फन्ने के रोल में पूरी तरह फिट हुए हैं।

एक आदमी जो विपरीत परिस्थितियों से घबराने की जगह अदम्य साहस के बल पर लड़ना जारी रखता है।राजकुमार राव का रोल भी अच्छा है। कुछ सीन जिनमें एक्टिंग के ये दो महारथी साथ हैं वे कमाल के हैं।यंग टैलेंट पिहू ने पहली फिल्म से शानदार शुरूआत की है। उनका चार्म, एक्टिंग और खूबसूरती दिल जीत लेती है।

ऐश्वर्या, फिल्म में इंडियन मेडोना लगी हैं। फर्स्ट हाफ बांधे रखता है लेकिन सैकेंड हाफ में कहानी भटकती है। क्लाइमैक्स थोपा हुआ लगता है।हालांकि डेब्यू कर रहे डायरेक्टर अतुल मांजरेकर फन्ने खां की लोअर मिडिल क्लास लाइफ पर्दे पर दिखाने में सफल हुए हैं जो चॉल में रहता है और फैक्ट्री में काम करता है।

म्यूजिक में नया कहने लायक थोड़ा ही है। जवां है मोहब्बत रीक्रिएशन है। हल्का-हल्का सुरूर नुसरत फतेह अली खान की एवरग्रीन हिट कव्वाली काे रीक्रिएट कर बनाया गया है। लेकिन सुनने में बढ़िया है। अमित त्रिवेदी के कई गानों पर पैर थिरकने लगते हैं।

फिल्म के क्लाइमैक्स में मोनाली ठाकुर की आवाज का गाना फिल्म को दूसरे लेवल तक ले जाता है। इस फिल्म को अनिल कपूर की परफॉर्मेंस और वेल्यूबल मैसेज- खुद को स्वीकार करो और दूसरों को, किसी को उसके बाहरी रूप रंग से जज मत करो के लिए देख सकते हैं।

Check Also

Hungama 2 Film Review :- हंगामा 2 फिल्म समीक्षा

डायरेक्टर : प्रियदर्शन निर्माता : गणेश जैन संगीतकार :अनुमलिक, ऱॉनी राफेल श्रेणी:Hindi, Comedy अवधि:2 Hrs …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *