अमेरिकी निर्देशक बना रहे है बाबरी मस्जिद पर फिल्म

American-director-Raj-Amit-

सबसे विवादित मुद्दों में से एक अयोध्या के इतिहास को लोग हाथ लगाने से भी डरते हैं लेकिन अमेरिकी निर्देशक राज अमित कुमार इसपर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। इतना ही नहीं, वो इस फिल्म में 1992 में हुए बाबरी मस्जिद विध्वंस घटनाक्रम को भी दिखा सकते हैं। फिल्म का नाम भी उन्होंने ‘अयोध्या’ रखा है। राज की पहली फिल्म ‘अनफ्रीडम’ बेहद बोल्ड कंटेंट के कारण भारत में रिलीज नहीं हो पाई थी। सेंसर ने इसे आपत्तिजनक माना था। उन्होंने बताया, ‘मेरी नई फिल्म 1992 में अयोध्या में हुए घटनाक्रम पर होगी, हालांकि फिल्म का प्लॉट शेक्सपियर के ड्रामा पर तैयार किया जाएगा।’ राज ने कहा, ‘मेरी फिल्म लोगों को असली रामलीला दिखाएगी।

मैं फिल्म में बाबरी विंध्वस भी दिखा सकता हूं।’ ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ की खबर के मुताबिक ‘अयोध्या’ नाम की इस फिल्म में विक्टर बनर्जी एक्टिंग करेंगे। बनर्जी भी नहीं जानते हैं कि इस फिल्म में उनका क्या रोल होगा। रविवार को ‘अनफ्रीडम’ फिल्म के कुछ लीक सीन वायरल होने की खबर है। इन सीन्स में दो मुस्लिमों की कहानी दिखाने की कोशिश की गई। ‘अनफ्रीडम’ फिल्म पर बैन के चलते राज इस साल जुलाई में दिल्ली आएंगे।

Check Also

हॉलीवुड अभिनेता रयान ग्रांथम को अपनी मां की हत्या के लिए सुनाई गयी 14 साल उम्रकैद की सजा

हॉलीवुड अभिनेता रयान ग्रांथम को अपनी मां की हत्या के लिए 14 साल की उम्रकैद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *