विकास ने ये तय किया है की वो अपनी ये किताब हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज एंड पॉप क्वीन मैडोना को भी देंगे।उत्सव जो भारतीय समुदायों के त्योहारों और अनुष्ठानों के व्यंजनों पर आधारित है जिसे फिल्म निर्माताओं और दुनियाभर के प्रतिष्ठित लोगों ने सराहा।विकास खन्ना को अपनी इस किताब को पूरा करने में लगभग 12 साल लग गए हैं और अब विकास चाहते हैं की वो ये किताब दुनिया के 12 प्रतिष्ठित लोगों को दें ताकि पूरी दुनिया इसके बारे में जाने।
लोगों की भारी प्रतिक्रिया को देखते हुए विकास ने ये तय किया है की वो ये किताब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और स्वीडन और जापान को भी देंगे और उसके पश्चात ये किताब पी एम नरेंद्र मोदी को भी भेंट की जाएगी।दिलचस्प बात ये है की विकास अपनी ये किताब हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज एंड पॉप क्वीन मैडोना और जेवियर बर्डेम (स्क्य्फल फेम) जो विकास द्वारा पकाये गए व्यंजनों के प्रसंशक हैं और जो उनके काम का समर्थन भी करते हैं।