हॉली मेडिसन महिलाओं को जागरूक करेंगी

hali-madison

हॉली मेडिसन अपनी आत्मकथा ‘डाउन द रैबिट होल’ अन्य महिलाओं को सहायता देने के लिए लिखी. ‘‘ई ऑनलाइन’’ की खबर के मुताबिक 35 वर्षीय कलाकार ने अपनी किताब में दावा किया है कि जब वह प्लेबॉय मेंशन में रहती थी उस समय उन्हें मानसिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित किया गया. हग हफनर द्वारा उन पर ‘इतिहास’ को फिर से लिखने का आरोप लगाए जाने की उन्होंने इसमें कड़ी आलोचना की है. मेडिसन ने कहा, ‘‘मैंने किताब इसलिए नहीं लिखी क्योंकि मुझे उनसे कोई शिकायत थी या मैं उससे कोई प्रतिक्रिया चाहती थी. मैं सिर्फ अपनी कहानी कहना चाहती थी और ऐसी अन्य महिलाओं को प्रेरित करना चाहती थी जो रिश्तों में बुरे दौर या हालात से गुजर रही हैं. उन्हें आगे बढ़ना चाहिए और जिस विकल्प को उन्होंने चुना उसके बारे में बुरा महसूस नहीं करना चाहिए.’’ हॉली ‘द गर्ल नेक्स्ट डोर’ की अदाकारा रही हैं.

Check Also

हॉलीवुड अभिनेता रयान ग्रांथम को अपनी मां की हत्या के लिए सुनाई गयी 14 साल उम्रकैद की सजा

हॉलीवुड अभिनेता रयान ग्रांथम को अपनी मां की हत्या के लिए 14 साल की उम्रकैद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *