बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म गुड बाय का पहला गीत जयकाल महाकाल रिलीज हो गया है।अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म गुडबाय का पहला गाना जयकाल महाकाल रिलीज हो गया है। इस गीत के बोल स्वानंद किरकिरे ने लिखे हैं और संगीत अमित त्रिवेदी का है।
गीत को सुहास सावंत और अमित त्रिवेदी ने आवाज दी है।सोशल मीडिया पर इस गाने को जल्द रिलीज करने के लिए ढेर सारे कमेंट किए।
गुडबाय में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के अलावा नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, एली अविराम, सुनील ग्रोवर और साहिल मेहता भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।बता दें कुछ दिनों पहले ही फिल्म गुडबाय के ट्रेलर को रिलीज किया गया था।
जिसमें दो पीढ़ियों के विचारों के बीच टकराव को बखूबी दिखाया गया है। विकास बहल द्वारा निर्देशित और लिखित ‘गुडबाय’ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें आपको कॉमेडी, इमोशन, प्यार और नोकझोंक का भरपूर मसाला देखने को मिलेगा।वहीं विकास के साथ मिलकर एकता कपूर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं।बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित गुडबाय 7 अक्टूबर, 2022 को सिनेमाघरों में दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है।