वडोदरा हादसे को लेकर बोले अभिनेता शाहरुख खान

अभिनेता शाहरुख खान ने वडोदरा स्टेशन पर हुये हादसे पर दुख जताते हुये इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे 51 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उनकी संवेदनाएं मृतक के परिवार के साथ हैं. शाहरुख की एक झलक पाने के लिए सोमवार रात वडोदरा स्टेशन पर भीड़ बेकाबू हो गयी थी जिसमें एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी.

वडोदरा के स्थानीय राजनीतिज्ञ फरहीद खान पठान की स्टेशन पर दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई. मृतक एक महिला पत्रकार का रिश्तेदार था जो इसी ट्रेन से यात्रा कर रही थी और वह उससे मिलने आया था. शाहरुख ने यहां हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर संवाददाताओं से कहा हमारी एक सहयोगी हमारे साथ यात्रा कर रही थीं. उनके एक करीबी वडोदरा में उनसे मिलने आये.

उन्हें दिल का दौरा पड़ा. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. हमने यह सोचकर यात्रा शुरु की थी कि सब एक साथ जाएंगे, एक-दूसरे के साथ समय गुजारेंगे लेकिन जब हमारी एक सहयोगी ने ऐसी यात्रा के दौरान अपने एक करीबी को खो दिया तो हम सब दुखी हो गये. शाहरूख ने कहा, ‘‘प्रत्येक व्यक्ति की ओर से और हम सभी की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं. वह (सहयोगी) वहां पहुंच गयी हैं.

मैंने उनसे बात की. मुझे लगता है कि एक या आधे घंटे में अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहां परिवार के सदस्यों के साथ हमारे कुछ लोग हैं. अपनी आगामी फिल्म रईस के प्रचार के लिए अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस से सोमवार रात वडोदरा स्टेशन पहुंचे अभिनेता शाहरुख खान को देखने के लिए वहां एकत्र भारी भीड़ बेकाबू हो गयी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो पुलिसकर्मी घायल हो गये.

फिल्म के प्रचार के सिलसिले में शाहरूख मुंबई से दिल्ली रवाना हुए थे. जब ट्रेन स्टेशन पर रुकी तो भीड़ बेकाबू हो गयी और उनमें से कुछ लोग खिड़की के शीशे पीटने लगे. पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. शाहरुख से मिलने के लिए क्रिकेटर इरफान और यूसुफ पठान भी वडोदरा स्टेशन पर मौजूद थे.

इस घटना के बावजूद बड़ी संख्या में लोग रतलाम और कोटा स्टेशन पहुंच गये. प्रशंसकों को काबू में करने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. शाहरुख ‘रईस बाय रेल’ के प्रचार कार्यक्रम के तौर पर दिल्ली के लिए मुंबई सेन्ट्रल स्टेशन से सवार हुये थे. उनके साथ फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिद्धवानी, सनी लियोनी और निर्देशक राहुल ढोलकिया भी थे.

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *