वरुण धवन से तुलना पर गोविंदा हैरान

वरुण को अक्सर युवा गोविंदा के तौर पर देखा जाता है. हालांकि, गोविंदा का मानना है कि वरुण से उनकी तुलना गलत है. गोविंदा ने गुरुवार को फिल्म आ गया हीरो के कार्यक्रम में कहा रणवीर सिंह और वरुण धवन दोनों की सलमान खान की तरह बॉडी है. लेकिन लोग उन्हें मेरे जैसा कह रहे हैं. अगर वे खुद को सलमान कहते हैं तो उन्हें फिल्में नहीं मिलेंगी. खान की जगह लोग उन्हें स्वीकार नहीं कर पाएंगे.

फिल्मी दुनिया इसी तरह चलती है. गोविंदा ने कहा, वरुण मेरे जैसे कैसे हैं? गोविंदा बनने के लिए उन्हें मासूम, अनपढ़ और गांव का होने की आवश्यकता है. वरुण पहले ही निर्देशक के बेटे हैं. पिछले छह सालों में उन्होंने अपने पिता की दो फिल्मों से ज्यादा किसी में काम नहीं किया, जबकि मैं उनके पिता (डेविड धवन) के साथ 17 फिल्मों में काम कर चुका हूं.

वर्ष 1990 में गोविंदा, डेविड धवन के साथ बॉलीवुड की जोड़ी नंबर 1 दे चुके हैं. हालांकि, पिछले कुछ वर्षो में दोनों के समीकरण बिगड़ गए हैं. इस बारे में गोविंदा ने कहा जब मैंने डेविड से कहा कि मुझे लेकर 18वीं फिल्म बनाएं तो उन्होंने मेरा विषय ले लिया और इसका शीर्षक चश्मे बद्दूर रखा और इसमें उन्होंने ऋषि कपूर को कास्ट किया. गोविंदा ने कहा उसके बाद मैंने डेविड से कहा कि मुझे अतिथि भूमिका में ही ले लें, तो उन्होंने इससे भी मना कर दिया.

उसके बाद कई सालों से उनसे मेरी मुलाकात नहीं है. गोविंदा ने आगे कहा, मैंने उनसे लगातार आग्रह करता रहा कि वह कम से कम मेरे साथ एक शॉट तो ले लें, ताकि उनके साथ यह मेरी 18वीं फिल्म बन सके. लेकिन मुझे नहीं पता उनके दिमाग में क्या चल रहा था.’ आपको बता दें कि अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘आ गया हीरो’ को लेकर उत्साहित हैं. गौरतलब है कि फिल्म आ गया हीरो तीन मार्च को रिलीज होगी.

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *