फिल्म पैडमैन के प्रमोशन के लिए डीयू के एक कॉलेज में पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म पैडमैन के प्रमोशन में बिजी हैं और फिल्म का जम कर प्रमोशन कर रहे हैं. इसी सिलसिले में वह डीयू के एक कॉलेज में पहुंचे थे, जहां वुमन मैराथन का आयोजन किया गया था.अक्षय कुमार ने भी इस मैराथन का समर्थन किया. इसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की.

इस तस्वीर में उन्होंने अपने हाथ में बीजेपी स्टूडेंट विंग एबीवीपी का झंडा अपने हाथ में पकड़ रखा है. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ये महिलाएं महिला सशक्त‍ीकरण’ को आगे बढ़ा रही हैं, साथ ही टैक्स फ्री सेनिटरी पैड के लिए दौड़ रही हैं.

अक्षय द्वारा यह ट्वीट करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो कई लोग उन्हें राजनीती से दूर रहने की भी सलाह दे रहे हैं. अक्षय के फैन्स हर तरफ से उन्हें इस तस्वीर को शेयर करने के कारण ट्रोल कर रहे हैं.

बता दें, अक्षय की यह फिल्म पहले 25 जनवरी को रिलीज की जानी थी लेकिन संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मवात के चलते अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदलते हुए उसे 9 फरवरी को रिलीज करने का फैसला किया है. फिल्म में अक्षय के साथ सोनम कपूर और राधिकाय अाप्टे भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं और फिल्म की कहानी सत्य घटना से प्रेरित है.

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *