सलमान खान का जादू ऐसा है कि फैंस उनकी हेयरस्टाइल, सिक्स पैक एब्स और बोलने के अंदाज तक की नकल करते हैं। यही नहीं, कई तो ऐसे हैं, जिन्होंने इसी को पेशा बना लिया है।
वे तमाम स्टेज शो में सलमान की नकल कर के लोगों का मनोरंजन करते हैं। हाल ही में आई विशाल भारद्वाज की भी हैदर में सलमान के दो हमशक्ल दिखाई दिए थे।