UST ने ‘d3code’ का दूसरा संस्करण लांच किया – कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए भारत का सबसे बड़ा हैकाथॅन

~ शीर्ष 5 फाइनलिस्ट टीमों के प्रत्येक सदस्य को UST ज्वॉइन करने के लिए जॉब ऑफर मिलेगा~

~7 लाख INR का पहला इनाम, 5  लाख INR का दूसरा इनाम, 3 लाख INR  का तीसरा इनाम, विजेता टीम के लिए ~

तिरूअनंतपुरम, भारत, 4 नवंबर, 2022 /PRNewswire/ — UST, जो कि एक अग्रणी डिजिटल रूपांतरण समाधान कंपनी है, ने ‘d3code’, जो कि कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए साथ आने और अपनी प्रतिभा विकसित करने तथा दिखाने के लिए हैकाथॅन का दूसरा संस्करण है, को लांच करने की घोषणा की है। UST की वार्षिक तकनीकी कॉन्फ्रेन्स D3 से पूर्व यह हैकाथॅन, बैचलर या मास्टर डिग्री कोर्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए आयोजित किया जाएगा। तिरूअनंतपुरम, केरल में UST के अत्याधुनिक तकनीकी परिसर में आयोजित D3 (ड्रीम, डेवेलप और डिसरप्ट) UST की सबसे प्रखर प्रतिभााओं के लिए नवीनतम उभरती डिजिटल तकनीक के उपयोग द्वारा सीखने, प्रतिस्पर्धा करने, आपसी सहयोग करने और विकास करने का अवसर प्रदान करेगी।

UST Logo

 2019 में प्रारंभ d3code (जिसे डिकोड कहा जाता है) छात्रों को वास्तविक जीवन की कुछ समस्याएं हल करने, और नवप्रवर्तन, समस्या-समाधान, डिज़ाइन थिंकिंग, और प्रोग्रामिंग के कौशलों के लिए उनकी प्रेरणाएं जांचने के लिए उन्हें एक प्लेटफार्म प्रदान करने हेतु UST की एक पहल है। हैकाथॅन के लिए प्रतिभागी D3 website पर 4-10 नवम्बर 2022 के बीच रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

इस कार्यक्रम के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए Manu Gopinath, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, UST, ने कहा कि, “D3code नए उभरते तकनीकी विशेषज्ञों और नवप्रवर्तक सोच रखने वालों के लिए यह दिखाने का एक मौका है, कि चुनौतीपूर्ण समस्याएं हल करने में तकनीक किस तरह मदद कर सकती है। महामारी के बाद इस वर्ष D3code 2022 को फिर से वापस लाते हुए हमें प्रसन्नता है और नवप्रवर्तन व तकनीक के बूते वास्तविक जगत से जुड़ी चुनौतियां हल करने के लिए पूरे भारत से कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज के सबसे प्रखर छात्रों का हमारे खूबसूरत तकनीकी परिसर में स्वागत करना हमारे लिए खुशी की बात है।”

हैकाथॅन के राउंड और तारीखें:



हर टीम में टीम लीडर सहित 2-4 सदस्य होंगे। कार्यक्रम में तीन राउंड होंगे। प्रथम दो राउंड ऑनलाइन राउंड होंगे, और हर राउंड से शॉर्टलिस्ट की गई टीमें अगले राउंड में जाएंगी।

रजिस्ट्रेशन और आइडिया सबमिट करना- 4 नवम्बर – 10 नवम्बर, 2022

राउंड 1 – प्रोग्रामिंग चैलेंज- 11 नवम्बर – 13 नवम्बर, 2022

राउंड  2 – टॉप 10 टीमों से वीडियो साक्षात्कार- 18 नवम्बर – 2 दिसम्बर, 2022

राउंड 3 – टॉप 5 टीमों के लिए 24-घंटे का हैकाथॅन – 11 दिसम्बर – 12 दिसम्बर, 2022

शीर्ष 5 टीमों को पुरस्कार – 15 दिसम्बर, 2022



UST के तिरूअनंतपुरम परिसर में, फाइनल व्यक्तिगत हैकाथॅन 24-घंटे की स्पर्धा होगी, जिसमें क्वॉलिफाई टीमें अपने विचारों के प्रोटोटाइप बनाएंगी और निर्णायकों के एक पैनल के सामने पेश करेंगी। निर्णायकों के वोट के आधार पर विजेताओं का चयन किया जाएगा। फाइनल व्यक्तिगत हैकाथॅन में भाग लेने के लिए चुनी गई शीर्ष 5 टीमों को D3 कॉन्फ्रेन्स में भाग लेने का अवसर मिलेगा जिसे 15 दिसम्बर, 2022, को केरल, भारत में ओ बाय तमारा (O by Tamara) में आयोजित किया जाएगा।

D3code 2022 प्रतिभागियों के लिए शानदार इनाम जीतने का एक रोमांचक अवसर है। प्रथम पुरस्कार विजेता टीम को सात लाख भारतीय रूपए (INR) का इनाम दिया जाएगा, दूसरा पुरस्कार जीतने वाली टीम को पांच लाख INR का इनाम मिलेगा, और तीसरा पुरस्कार जीतने वाली टीम को तीन लाख INR का इनाम मिलेगा, जबकि अन्य दो टीमों को सम्मान पत्र के साथ प्रत्येक को दो लाख INR दिए जाएंगे। इसके अलावा शीर्ष 5 फाइनलिस्ट टीमों के हर सदस्य को UST India ज्वॉइन करने के लिए जॉब ऑफर मिलेगा (नियमों एवं शर्तों के अधीन)।

UST के बारे में:

22 वर्ष से अधिक समय से, UST ने डिजिटल रूपांतरण के माध्यम से वास्तविक प्रभाव उत्पन्न करने के लिए विश्व की सर्वोत्तम कंपनियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है। तकनीक से संचालित, लोगों से प्रेरित और हमारे उद्‌देश्य के मार्गदर्शन में हम डिज़ाइन से ऑपरेशन तक अपने क्लाइंट्‌स से साझेदारी करते हैं। हमारे जीवंत तरीके के माध्यम से हम उनकी मूल चुनौतियों की पहचान करते हैं और नई तरह के समाधान रचते हैं, जो उनकी सोच को साकार करते हैं।  

विषयक्षेत्र की गहरी विशेषज्ञता और भविष्य के प्रति सशक्त विचारधारा के साथ हम अपने क्लाइंट्‌स के संगठनों में नवप्रवर्तन और दक्षता का समावेश करते हैं- और विविध उद्योग क्षेत्रों में और दुनिया भर में मापनीय मूल्य और स्थायी बदलाव प्रदान करते हैं। 30 से अधिक देशों में 30,000 से अधिक कर्मचारियों के साथ हम असीम प्रभाव के लिए प्रयासरत हैं-और इस प्रक्रिया में लाखों लोगों तक पहुंचते हैं। हमें www.UST.com पर देखें।

मीडिया संपर्क UST:

Tinu Cherian Abraham

+1 – (949) 415-9857

+91-7899045194



Neha Misri

+91-9284726602



Merrick Laravea

+1 (949) 416-6212

media.relations@ust.com

मीडिया संपर्क, U.S.:

S&C PR

+1-646.941.9139

media@scprgroup.com



Makovsky

ust@makovsky.com



मीडिया संपर्क, ऑस्ट्रेलिया:

Team Lewis

ust@teamlewis.com

मीडिया संपर्क, U.K.:

FTI Consulting

UST@fticonsulting.com

लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/1422658/UST_Logo.jpg

Disclaimer: The above press release comes to you under an arrangement with PR Newswire. Indiahallabol.com takes no editorial responsibility for the same.

Check Also

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने पेश किया वेल्थ मैक्सिमाइज़र — सभी शुल्कों की वापसी वाला यह यूलिप प्लान विशेष रूप से पॉलिसी बाज़ार पर है उपलब्ध

यूलिप श्रेणी की एकमात्र योजना जो प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान लागू सभी शुल्कों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *