SGS ने चाकन, पुणे में ऑटोमोटिव क्वॉलिटी टेस्टिंग के लिए भारत की एक सबसे बड़ी लैबोरेटरी का उद्‌घाटन किया

मुम्बई, भारत, 14 नवंबर, 2022 /PRNewswire/ — SGS ने पुणे के चाकन में ऑटोमोटिव कम्पोनेन्ट्‌स की क्वॉलिटी टेस्टिंग के लिए अपनी सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड लैबोरेटरी का उद्‌घाटन करने की गौरवशाली घोषणा की है।

SGS Automotive Quality Testing Laboratory in Chakan, Pune

2.2 एकड़ भूमि पर निर्मित यह इकाई, भारत में सबसे बड़ी ऑटोमोटिव टेस्टिंग लैबोरेटरी में से एक है, जो विशाल क्षमताओं के साथ आधुनिक टेस्टिंग सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला पेश करती है। इन क्षमताओं के साथ, ऑटोमोटिव OEM और सप्लाई चेन्स से निकटता वाली इस लैबोरेटरी की रणनीतिक लोकेशन, ग्राहकों के लिए लॉजिस्टिक्स लागतें घटाना और टर्न-अराउंड समय को कम करना संभव बनाती है।

अत्याधुनिक टेस्टिंग इक्विपमेन्ट से सुसज्जित, जो कि आधुनिक तकनीक से युक्त और ज्यादा क्षमता संभालने में सक्षम हैं, यह लैबोरेटरी तीव्र और सटीक परिणाम देने के लिए विविध चरणों में डिजिटाइजेशन और प्रोसेस ऑटोमेशन लागू करती है। इसकी कुछ क्षमताएं, जैसे कि डिवाइस अंडर टेस्ट (DUT) के लिए सम्पूर्ण ऑटोमेशन और डिजिटल, एनालॉग या वीडियो फार्मेट द्वारा सैम्पल मॉनीटरिंग, इसे भारत में एकमात्र ऐसी ऑटोमोटिव लैबोरेटरी बनाते हैं, जो ऐसी सुविधा प्रदान करती है।

यह लैबोरेटरी सभी JASO, ISO, CISPR, IEC भारतीय मानक और वैश्विक OEM स्पेसिफिकेशन हैंडल कर सकती है। यहां किए जाने वाले टेस्ट निम्न हैं:

  • ज़ीरो के नीचे-40°C तक और 100°C तक अधिक तापमान लागू करते हुए एयरबैग टेस्टिंग
  • घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय मानकों और सभी वैश्विक OEM स्पेसिफिकेशन के अनुसार ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स सब-असेम्बली के लिए EMI/EMC टेस्ट की पूरी रेंज।
  • उच्च-क्षमता (8 टन) वाले चैम्बरों में वाइब्रेशन टेस्ट किया जाता है
  • EV कम्पोनेन्ट टेस्ट
  • सोलर सिम्युलेशन टेस्ट
  • एन्वायरनमेन्ट सिम्युलेशन टेस्ट
  • ऑटो कम्पोनेन्ट्‌स पर फिजिकल, केमिकल और मैकेनिकल टेस्ट।

साइट पर इंस्टाल किए गए अत्याधुनिक सेमी-एनेकाइक चैम्बर्स और इक्विपमेन्ट के साथ यह लैबोरेटरी, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग की EMI/EMC और वायरलेस टेस्टिंग की ज़रूरतों को भी पूरा कर सकती है।

इसकी सशक्त टेस्टिंग क्षमताओं के अलावा, लैबोरेटरी में ग्राहकों के अनुकूल अनेक सुविधाएं 24×7 उपलब्ध हैं जिनमें कस्टमर लाउंज और पैन्ट्री, गेस्ट रूम, और डिबग व रिवर्क के लिए इंजीनियरिंग इकाई शामिल हैं।

SGS की धारणीयता संबंधी महत्त्वाकांक्षाओं के अनुरूप इस लैबोरेटरी में धारणीयता के मामले में कई अच्छे अभ्यास लागू किए गए हैं। इनमें ये शामिल हैं:

  • निर्माण सामग्रियों को ग्रीन बिल्डिंग दिशानिर्देशों के अनुरूप सावधानीपूर्वक चुना गया।
  • साइट पर कम्पलीट रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम (वर्षाजल संग्रहण प्रणाली) लगाया गया।
  • 340 kWp क्षमता का रूफटॉप सोलर प्लांट लगा है।
  • बचे हुए खाद्य पदार्थों को कम्पोस्ट किया जाता है और बगीचे के लिए खाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
  • कर्मचारियों तथा ग्राहकों द्वारा पर्यावरण अनुकूल वाहनों का उपयोग प्रोत्साहित करने के लिए परिसर में EV चार्जिंग प्वाइंट इंस्टाल किए गए हैं।

SGS इस प्रथम चरण के निवेश के बाद, भविष्य में इस इकाई के अन्य विस्तार के लिए और भी पूंजी निवेश करने के लिए तत्पर है।

इस घोषणा के विषय में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए Mr. Frankie Ng, CEO SGS Group, ने कहा कि, “भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग में जो सकारात्मक वृद्धि रूझान हमने देखा उससे हमें भारत में हमारी ऑटोमोटिव टेस्टिंग लैबोरेटरी की क्षमता और सामर्थ्य बढ़ाने की दिशा में निवेश करने के लिए मज़बूत आत्मविश्वास मिला है। हमारे सशक्त वैश्विक नेटवर्क तथा ज्ञान के भंडार के साथ मिलकर ये क्षमताएं, निर्माताओं को सहायता देंगी और निर्धारित मानकों के अनुरूप ऐसे वाहन प्रस्तुत करने में मदद करेंगी जो ग्राहकों का पूरा विश्वास जीत सकेंगे।” 

Mr. Shashibhushan Jogani, मैनेजिंग डॉयरेक्टर– SGS India और सब-रीज़न मैनेजर, बांग्लादेश, भारत और श्रीलंका, ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, “पुणे में प्रगतिशील औद्योगिक परिवेश ने एक शानदार अवसर के रूप में SGS को इस औद्योगिक केंद्र के बीच हमारी ग्रीनफील्ड परियोजना स्थापित व साकार करने के लिए प्रेरित किया। उच्चकोटि की टेस्टिंग हैंडल करने की सामर्थ्य और उच्च क्षमताओं वाली यह अत्याधुनिक इकाई, उद्योग जगत को उन्नत सेवाओं के साथ सहायता देगी, जिनमें से कुछ निश्चित रूप से सर्वोत्तम, तथा ऑटोमोटिव उद्योग में सबसे आधुनिक हैं।”

Mr. Dipjyoti Banerjee, एक्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर– SGS India, ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, “विस्तृत क्षमता और नई सामर्थ्य के साथ यह नई इकाई, भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग और उनकी सप्लाई चेन्स को विश्वस्तरीय तकनीक और विशेषज्ञता का स्थानीय स्तर पर लाभ प्राप्त करने में मदद करेगी, जिससे विकास में लगने वाले समय और लागतों में कमी आएगी। सही समय पर नवीनतम तकनीकों को पेश करते हुए तथा हमारे विस्तृत वैश्विक नेटवर्क से ज्ञान और विशेषज्ञता के हस्तांतरण द्वारा उसे समर्थित करते हुए हम उद्योग जगत को निरंतर अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे।”

SGS के बारे में:

हम SGS हैं- जो कि विश्व में अग्रणी टेस्टिंग, इंस्पेक्शन और सर्टिफिकेशन कंपनी है। क्वॉलिटी और इंटिग्रिटी के लिए हमें विश्व में बेंचमार्क के रूप में प्रतिष्ठा प्राप्त है। 2,700 कार्यालयों और लैबोरेटरीज का नेटवर्क संचालित करते हुए हमारे 96,000 कर्मचारी, एक बेहतर, अधिक सुरक्षित, और अधिक आपसी संपर्क वाले विश्व को साकार करने के लिए मिलकर काम करते हैं।

फोटो: https://mma.prnewswire.com/media/1939837/SGS_Lab_Pune.jpg

लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/724727/SGS_Logo.jpg

SGS Logo

Disclaimer: The above press release comes to you under an arrangement with PR Newswire. Indiahallabol.com takes no editorial responsibility for the same.

Check Also

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने पेश किया वेल्थ मैक्सिमाइज़र — सभी शुल्कों की वापसी वाला यह यूलिप प्लान विशेष रूप से पॉलिसी बाज़ार पर है उपलब्ध

यूलिप श्रेणी की एकमात्र योजना जो प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान लागू सभी शुल्कों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *