कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक में आज होगा नए अध्यक्ष का फैसला

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की आज अहम बैठक होगी। शुक्रवार को सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि जल्द ही पार्टी अध्यक्ष का चुनाव कर लिया जाएगा।

अध्यक्ष पद की दौड़ में मल्लिकार्जुन खड़गे और मुकुल वासनिक सबसे आगे चल रहे हैं।वहीं, नए अध्यक्ष के लिए कांग्रेस नेतृत्व लगातार प्रदेशों के नेताओं, पार्टी के विधायकों, महासचिव स्तर के नेताओं से मुलाकात कर रहा है।

राहुल गांधी की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि अध्यक्ष चुनने में किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। राहुल ने लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद 25 मई को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। 

राहुल ने कहा था कि अध्यक्ष चुनने के लिए कांग्रेस को दबाव में देखकर अच्छा लग रहा है। यही एक बात है जो पार्टी को बेहतर करने में सफल करेगी। 

सूत्रों ने बताया कि बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख, विभाग प्रमुख, यूनिट प्रमुख समेत अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। पार्टी महासचिवों से कहा गया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी, कांग्रेस विधायिका कमेटी, विभाग प्रमुखों, यूनिट प्रमुखों से अलग-अलग इस मामले पर चर्चा करें।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कहा कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शनिवार को होगी। इसमें पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर विभिन्न नेताओं के साथ व्यापक चर्चा की जाएगी।

इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी अध्यक्ष, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव और सभी सांसद हिस्सा लेंगे। सीडब्ल्यूसी आखिरी निर्णय लेगी।

इससे पहले, सिंघवी ने कहा था, “बैठक में ऐसे अध्यक्ष का चयन होना चाहिए जो सबको साथ लेकर चलने की योग्यता रखता हो। जिस तरह वेटिकन में उत्तराधिकारी का चयन एक बंद कमरे में हो जाता है।

ठीक उसी प्रकार कांग्रेस के अध्यक्ष का चयन भी कल हो ही जाना चाहिए।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने कहा था कि अगर प्रियंका पार्टी अध्यक्ष बनती हैं तो वे कैडर में अधिक जोश भर सकती हैं।

उनमें लोगों को एकजुट करने की ताकत है।नेतृत्व तय करने में देरी से पार्टी को नुकसान हुआ है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि पार्टी की कमान किसी युवा नेता के हाथों में ही दी जाना चाहिए। 

वहीं, प्रियंका ने कहा था कि मेरा नाम अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों में न शामिल किया जाए। ऐसा माना जा रहा है कि कर्नाटक में राजनीतिक उठापटक के कारण ही पार्टी अध्यक्ष के चयन में देरी हुई। शशि थरूर ने कहा था कि प्रियंका अध्यक्ष पद के लिए दावेदार होंगी या नहीं, यह फैसला गांधी परिवार ही करेगा।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *