क्या होता है डिश एंटिना

एंटिना एक ऐसा उपकरण है, जो तरंगों को ग्रहण करता है। एंटिना जो तरंगे ग्रहण करता है उसकी आवृति उसकी तीव्रता पर निर्भर करती है। एंटिना मुख्य रुप से दूरदर्शन के लिए इस्तेमाल होता है । एक एंटिना तो टी वी के लिए घरो की छतों पर देकने को मिलता ही था लेकिन अब दूर देशो के विभिन्न चैनलों को देखने के लिए डिश एंटिना का इस्तेमाल किया जाता है। साधारण एंटिना उपग्रह से भेजे जाने वाली ज्यादा आवृति की तरंगो को ग्रहण नहीं कर पाता इसलिए सैटेलाइट चैनल को टीवी एंटिना से नहीं देखा जा सकता।

उपग्रह से प्रेषित तेज आवृति वाली तरंगों को निम्न आवृति वाली तरंगों में परिवर्तित करने के लिए ट्रांसपोंडर की जरुरतत होती है। साधारण टीवी में चुंकि यह इकाई नहीं होती है इसलिए इस स्थिति में साधारण एंटिना उपग्रह की तरंगों को ग्रहण कर पाने में असमर्थ होता हैजबकि खुला छतरीनुमा टिश एंटिना इस काम को बखूबी अंजाम देता है।

इंडिया हल्ला बोल

Check Also

जाने क्यूँ पिता का गोत्र पुत्र को ही क्यों? पुत्री को क्यों प्राप्त नही होता

सभी भगवत प्रेमियों को दास का प्रणाम । यह विषय बहुत गहन अध्ययन का विषय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *