पाक संयुक्त राष्ट्र से भारत की शिकायत करेगा

india-pakistan

पाकिस्तान कथित दखलंदाजी को लेकर भारत को संयुक्त राष्ट्र में घसीटने पर विचार कर रहा है.संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत डॉ मलीहा लोधी कथित दखलंदाजी के लिए संयुक्त राष्ट्र में भारत के खिलाफ कार्रवाई पर विचार के लिए सरकार से विचार विमर्श की खातिर इस समय इस्लामाबाद में हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.बीबीसी की हाल की एक रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि भारत एमक्यूएम को धन मुहैया करा रहा है जिसका कराची में दबदबा है. इसके बाद यह मामला सामने आया था.भारत ने इसे ‘‘पूरी तरह बेबुनियाद’’ बताते हुए इससे इंकार किया है. 
    
एमक्यूएम ने भी भारत से किसी प्रकार का धन मिलने से इंकार किया है और इसके संस्थापक तथा प्रमुख अल्ताफ हुसैन ने इस दावे को सिरे से खारिज किया है कि उनकी पार्टी का भारत की खुफिया एजेंसी रॉ से कोई संबंध है.पाकिस्तान ने इस मामले की औपचारिक जांच शुरू की है और ब्रिटिश सरकार को भी बीबीसी रिपोर्ट का ब्यौरा मांगते हुए पत्र लिखा है. साथ ही पाकिस्तान ने ब्रिटिश सरकार से एमक्यूएम के दो नेताओं के उस बयान की भी प्रतियां मांगी हैं जिसमें उन्होंने लंदन में मेट्रोपोलिटन पुलिस को भारत से धन मिलने के बारे में बताया था. 
    
अधिकारियों ने बताया कि यदि जांच के बाद बीबीसी की रिपोर्ट सही साबित होती है तो पाकिस्तान भारत के खिलाफ मजबूत सबूत एकत्र करेगा और उसकी इसके बारे में दुनिया को बताने की योजना है.सरकार इस मुद्दे पर लोधी से विचार विमर्श करेगी और राजदूत उन्हें संयुक्त राष्ट्र के मूड के बारे में जानकारी देंगी कि यदि पाकिस्तान भारत को दोषी ठहराने के प्रयास करता है तो क्या उसे अंतरराष्ट्रीय समर्थन मिलेगा? अधिकारियों ने यह जानकारी दी. 
    
पाकिस्तान टीवी चैनलों ने सोमवार को रिपोर्ट दी थी कि पाकिस्तान ने देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में भारत को घसीटने का फैसला किया है. लेकिन अधिकारियों ने बताया कि ऐसा कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि काफी कुछ बीबीसी की रिपोर्ट की जांच पर निर्भर करता है.सरकार लोधी के साथ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सितंबर में होने वाली यात्रा के संबंध में भी विचार विमर्श करेगी. शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र को संबोधित करने के लिए संराष्ट्र जाएंगे.

 

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …