पाकिस्तानी एयरफोर्स का जेट क्रैश

pakistani-airforce-jet

पाकिस्तानी एयरफोर्स का एक ट्रेनर लड़ाकू जेट पंजाब सूबे में क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट फ्लाइंग ऑफिसर मरियम मुख्तार की मौत हो गई। वह पाकिस्तान वायुसेना के लड़ाकू विमान की पहली महिला पायलट है जिसकी ऐसी दुर्घटना में मौत हुई है। एक पायलट स्क्वाड्रन लीडर साकिब अब्बासी गंभीर रूप से घायल है।
चीन में बने इस एफटी-7पीजी विमान ने मियांवाली एयरबेस से उड़ान भरी थी। वायुसेना के बयान के अनुसार, कुंदियां के पास इसमें तकनीकी खराबी आई जिसे इसके दोनों पायलटों ने दूर करने की कोशिश की लेकिन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसके बाद दोनों पायलट विमान से कूद गए।

गंभीर रूप से घायल महिला पायलट मरियम की मौत हो गई।पाकिस्तान वायुसेना में कार्यरत करीब 300 महिलाओं में से करीब दो दर्जन पायलट हैं। मरियम पहली लड़ाकू महिला पायलट हैं जिसकी विमान दुर्घटना में मौत हुई है।

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …