लश्कर-ए-झांगवी के 20 आतंकी गिरफ्तार

terririst-arest

पंजाब प्रांत के गृह मंत्री शुजा खानजादा की आत्मघाती विस्फोट में हत्या के मामले में आतंकी संगठन लश्कर-ए-झांगवी (एलईजे) के 20 सदस्यों और चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया एजेंसियों को हत्या में शामिल आतंकवादियों के बारे में पता चल गया है। उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा। चार पुलिसकर्मियों को एलईजे के साथ संपर्क होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अटक जिले के शादी खान गांव में आतंकी हमले में खानजादा और 19 अन्य लोग मारे गए थे। पिछले महीने सुरक्षा बलों ने एलईजे प्रमुख मलिक इशाक, उसके दो बेटों और 11 अन्य लोगों को मार दिया था।

एलईजे ने इसी के बदले के तौर पर आत्मघाती विस्फोट को अंजाम दिया था। सुरक्षा बलों के साथ मंगलवार रात क्वेटा में हुई मुठभेड़ में एलईजे का एक कमांडर समेत चार आतंकी मारे गए। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक सुरक्षा अधिकारी घायल हो गया।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मासतुंग की तरफ जा रहे एलईजे के आतंकियों को रोके जाने के बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई।

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …