जवाहिरी ने IS के खिलाफ ‘युद्ध’ छेड़ा

jawahiri

इस्लामिक स्टेट के खिलाफ पहली बार सीधा हमला बोलते हुए अल-कायदा प्रमुख अयमन अल-जवाहिरी ने आईएस के प्रमुख अबु बक्र अल-बगदादी पर द्रोह का आरोप लगाते हुए विश्वभर के मुस्लिमों का नेता होने के उसके दावे को खारिज कर दिया.मिस्र के डॉक्टर जवाहिरी को चार साल पहले ओसामा बिन लादेन के बाद अल कायदा का प्रमुख बनाया गया था. जवाहिरी ने एक नए आडियो संदेश में दलील दी है कि तथाकथित खिलाफत अवैध है.

जवाहिरी का ऑडियो संदेश एक वीडियो में है जो करीब 45 मिनट का है. पूरे वीडियो में बगदादी की एक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है. जेहादी समूहों पर नजर रखने वाली एक वेबसाइट ‘दि लांग वार जर्नल’ के अनुसार इसे कई महीने पहले रिकार्ड किया गया था. लेकिन इसे बुधवार के पहले जारी नहीं किया गया.अमेरिका को निशाना बनाने के बदले जवाहिरी की नाराजगी बगदादी से है जिस पर ‘द्रोह’ का आरोप लगाया गया है. जवाहिरी ने जोर दिया है कि इराकी आतंकवादी सभी मुस्लिमों का नेता नहीं है.आईएसआईएस पूर्व में इराक में अल-कायदा का ही हिस्सा था और दो साल पहले यह बड़े समूह से अलग हो गया.

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …