सिख सैनिकों ने संभाली कनाडाई सेना की कमान

sikh-soldier

सिख सैनिक हरजीत सज्जन ने रक्षामंत्री के रूप में कनाडा की सेना की कमान संभाल ली है। वह उन कई सिखों में शामिल हैं जिन्हें जस्टिन ट्रूडेउ के प्रशासन में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया है।बोसनिया और अफगानिस्तान में युद्ध में भाग ले चुके सज्जन को बुधवार को उस समय वरिष्ठ मंत्री पद दिया गया

जब लिबरल्स की 19 अक्तूबर की चुनावी जीत के बाद ट्रूडेउ के मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण की। 45 साल की उम्र में सज्जन को नए प्रशासन के सबसे कठिन कामों में से एक मिला है। 1970 में पंजाब में जन्मे सज्जन पांच साल की उम्र में अपने परिवार के साथ कनाडा पहुंचे थे।

Check Also

हड़ताल के कारण फ्रांस की सबसे बड़ी रिफाइनरी हुई बंद

फ्रांसीसी बहुराष्ट्रीय ऊर्जा और पेट्रोलियम कंपनी टोटल एनर्जी ने कर्मचारियों के वेतन मांगों पर हड़ताल …