मुल्ला उमर का बेटा मारा गया

mullah-omar-dead

मुल्ला उमर का बेटा मुल्ला याकूब मारा गया है। अफगानिस्तान के एक वरिष्ठ सांसद के अनुसार याकूब पिछले सप्ताह पाकिस्तान के क्वेटा में मारा गया। पाकिस्तान की मदद से गुट के नए प्रमुख मुल्ला मंसूर ने उसकी हत्या कराई है। हालांकि अफगान तालिबान ने इस खबर को गलत करार दिया है। अफगान संसद के निचले सदन वोलेसी जिरगा के उपाध्यक्ष जहीर कादरी ने बताया कि क्वेटा में बीते गुरुवार को मुल्ला याकूब मारा गया। 22 साल का याकूब अपने चाचा मुल्ला अब्दुल मनन के साथ बुधवार को एक बैठक में शामिल होने के लिए क्वेटा गया था।

कादरी ने कहा कि मुल्ला याकूब अपने पिता का उत्तराधिकारी बनना चाहता था। साथ ही मुल्ला मंसूर भी तालिबान प्रमुख बने रहना चाहता है। याकूब की मौत इसी लड़ाई का नतीजा है। टोलो न्यूज के अनुसार बीते 24 घंटे में तालिबान के विभिन्न गुटों में तीन बार भिड़ंत हो चुकी है। मुल्ला मंसूर के काफिले पर भी एक बार हमला हो चुका है। गौरतलब है कि पिछले दिनों दो साल पहले ही मुल्ला उमर की मौत होने की खबरें सामने आई थी। इसके बाद मुल्ला मंसूर को नया नेता घोषित किया गया था। हालांकि मुल्ला याकूब सहित कई वरिष्ठ कमांडर इसे चुनौती दे रहे थे। 

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …