बांग्लादेश वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त

Bangladesh-air-force-crashe

बांग्लादेश वायुसेना का एक जेट विमान दक्षिण पूर्वी बंदरगाह शहर चटगांव के सैन्य अड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद बंगाल की खाड़ी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें सवार एकमात्र पायलट लापता है.रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बांग्लादेश वायुसेना (बीएएफ) का एफ-7 लड़ाकू विमान बीएएफ हवाई अड्डा जहुरूल हक से उड़ान भरने के बाद समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.’’प्रशासन ने लापता पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट तहमीद का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है.
      
प्रवक्ता ने बताया कि लापता पायलट एवं विमान की तलाशी के सिलसिले में तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया.चटगांव हवाई अड्डे के प्रबंधक विंग कमांडर नूर ए आलम ने कहा कि लापता पायलट को ढूंढने के लिए नौसेना एवं चटगांव बंदरगाह प्रशासन वायुसेना का हाथ बंटाने में जुट गया.आलम ने कहा कि प्रशिक्षण विमान के रूप में इस्तेमाल में आने वाले चीन निर्मित एफ-7 लड़ाकू विमान के बारे में समझा जाता है कि वह चटगांव हवाई अड्डे के समीप वायुसेना के बेस से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद पटेंगा तट से करीब छह मील दूर समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

 

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …