अफगानिस्तान में सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

Military-helicopter-crashes

गुरुवार को एक सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 12 अफगान सैनिकों समेत 17 लोगों की मौत हो गई। सेना का यह हेलीकॉप्टर तकनीकी कारणों से जाबुल के शिंके जिले में गिरकर हादसे का शिकार हो गया। प्रांतीय पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘तकनीकी वजहों से जाबुल प्रांत के शिंके जिले में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उड़ान दल के पांच सदस्यों और 12 सैनिकों की मौत हो गई।’ शिंके जिला प्रमुख मोहम्मद कासिम खान ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है।

तालिबान आतंकियों ने हेलीकॉप्टर को मार गिराने का दावा किया है लेकिन सेना ने दावे को खारिज करते हुए इसे तकनीकी कारणों से हुआ हादसा बताया है। सरकार के अनुसार, दो हेलीकॉप्टरों ने उड़ान भरी थी। इनमें से एक में तकनीकी खराबी आ गई। उसने अन्य हेलिकॉप्टर से संपर्क किया और आपात लैंडिंग का प्रयास किया लेकिन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …