तुर्की ने अमेरिका से मिलाया हाथ

british-air-force

अमेरिका और तुर्की एक ऐसे समझौते पर पहुंचे हैं जिसके तहत इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हवाई हमलों में अब तुर्की के जेट विमान भी शामिल होंगे.आईएस ने इराक और सीरिया में बड़े क्षेत्र पर कब्जा किया हुआ है.पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने बताया, ‘‘आईएसआईएल के खिलाफ अभियानों में तुर्की के पूरी तरह शामिल होने के संबंध में अमेरिका और तुर्की तकनीकी ब्यौरों को अंतिम रूप दे रहे हैं.

गठबंधन के हवाई हमलों में तुर्की की पूर्ण भागीदारी होगी, इसमें गठबंधन के सभी हवाई हमलों की निगरानी और समन्वय भी शामिल है.’’उन्होंने कहा, उल्लेखनीय है कि संचालन के स्तर पर इन तकनीकी व्यवस्थाओं को अमलीजामा पहनाने में कुछ दिनों का समय लग सकता है. अमेरिका को विश्वास है कि तुर्की जल्द से जल्द पूर्ण भागीदारी के लिए प्रतिबद्ध है.

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …