अमेरिका-यूरोप में भीषण गर्मी का कहर

america

यूरोप और अमेरिका में गर्मी पसीने छुड़ा रही है। ब्रिटेन में तो बुधवार का दिन नौ साल का सबसे गर्म दिन रेकॉर्ड किया गया, तो फ्रांस के कुछ हिस्सों में पारा 40 डिग्री को छू गया। अमेरिका के सिएटल से सॉल्टलेक तक, कई शहरों में ऐसा हाल है। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में हालत यह रही कि लोगों के गर्मी के कारण गश खाकर गिरने की 35 फीसदी ज्यादा कॉल मिलीं।गर्मी के कारण नॉरफॉल्क के थेटफोर्ड फॉरेस्ट में किंगफिशर लेक के पास आग लग गई। लोगों को धूप में न निकलने, सन्स्क्रीन लगाने और पार्किंग में कार में किसी को न छोड़ने की हिदायत दी गई है।

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …