अमेरिका में महिला वियाग्रा को मिली मंजूरी

mahila-viagra

महिलाओं में निम्न यौन इच्छा के इलाज से संबंधित पहली दवा महिला वियाग्रा को अमेरिका में मंजूरी मिल गयी है.हालांकि साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि इस दवा के निम्न रक्तचाप और बेहोशी जैस दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं.
     
यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने रजोनिवृत्ति से पहले महिलाओं में बिल्कुल निम्न यौन इच्छा (एचएसडीडी) के इलाज के लिए एड्डी नामक इस दवा को मंगलवार को मंजूरी प्रदान की.एड्डी को मंजूरी मिलने से पहले पुरूषों या महिलाओं में यौन इच्छा के स्तर से संबंधित इलाज के लिए एफडीए अनुमोदित कोई दवा नहीं थी.

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …