अमेरिका और क्यूबा मिलकर काम करेंगे

america

शीत युद्ध की वैमनस्यता को खत्म कर अमेरिका और क्यूबा ने वाशिंगटन और हवाना में अपने-अपने दूतावास खोलने का फैसला किया है। 50 वर्षों से भी अधिक समय में ऐसा पहली बार होगा जब दोनों देश एक दूसरे के यहां अपने दूतावास खोलेंगे। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि हम इस बात की आधिकारिक घोषणा बुधवार को करेंगे कि अमेरिका और क्यूबा औपचारिक कूटनीति संबंध फिर से स्थापित करने के समझौते पर पहुंचे हैं और एक दूसरे की राजधानियों में अपने दूतावास खोलेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सार्वजनिक रूप से इस समझौते की घोषणा करेंगे। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि हवाना में अमेरिकी दूतावास उसी इमारत में होगा, जहां इस समय इंटरेस्ट्स सेक्शन का संचालन होता है। यह वही भवन है, जहां 1950 में क्यूबा की क्रांति के बाद अमेरिका-क्यूबा कूटनीति संबंध विच्छेद से पहले अमेरिकी दूतावास हुआ करता था।

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …