दिल्ली की महिला से रोहतक में गैंगरेप

rape-of-women

शादीशुदा महिला से रोहतक में गैंगरेप किया गया. जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर हुई इस वारदात के वक्त उसका वीडियो भी बनाया.आरोप तीन लोगों के ऊपर है, जिनमें से एक डीटीसी का रिटार्यड कर्मचारी है. घटना के मद्देनजर शुक्रवार को पीड़िता ने हौजखास थाने पहुंच इस केस की जानकारी दी. पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया और फिर जीरो एफआईआर दर्ज कर यह मामला रोहतक पुलिस को ट्रांसफर कर दिया.
दक्षिण जिला के एक पुलिस अधिकारी ने बताया करीब 35 वर्षीय महिला द्वारका एरिया में किराये पर रहती है. उसका टिफिन सप्लाई का काम है. काम बढ़ाने के लिये इस महिला को रुपयों की जरूरत थी. एक जानकार युवक ने महिला को जानकारी दी कि रोहतक में एक शख्स ब्याज पर रुपये देता है.

महिला ने इस व्यक्ति से फोन पर बात की और फिर पहुंच गई कुछ दिनों पहले उससे दो लाख का लोन लेने. वह चेक लेकर नहीं गई थी जिस कारण उसे रुपये नहीं दिये गए. लोन देने वाला व्यक्ति बुजुर्ग है. वह डीटीसी से रिटार्यड है. पुलिस को दिये बयान में पीड़िता ने बताया तीन अगस्त को वह फिर से रोहतक गई. उसे बताया गया कि थोड़ा वक्त लगेगा तब तक इंतजार करो.इस दौरान उसे अप्पल का जूस दिया गया. जिसे पीने के बाद वह सुधबुध खो बैठी. इसके बाद तीन लोगों ने बारी बारी उसके साथ रेप किया. हर दफा उसका वीडियो भी बनाया गया. रात करीब बारह बजे उसे रोहतक बस अड्डे के पास छोड़ दिया गया. इसके बाद महिला ने अपने जानकार को कॉल कर पूरे मामले की जानकारी दी.

पीड़िता ने मुख्य आरोपी को कॉल कर उससे घटना से सम्बंधी स्पष्टीकरण मांगा. पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस में करने की धमकी दी. इसके बाद ब्याज देने वाले शख्स ने डर की वजह से सल्फाज की गोलियां खा लीं. वह अस्पताल पहुंच गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसने पुलिस को जानकारी दी कि यह महिला उसे ब्लैकमेल कर रही है. जिसके बाद पीड़िता को स्थानीय पुलिस चौकी बुला लिया गया. आरोप है कि यहां महिला की पुलिस ने एक नहीं सुनी. उसके साथ बुरा बर्ताव भी किया गया. महिला की शिकायत तक दर्ज नहीं की गई. आखिरकार, पीडिता वहां से दिल्ली लौट आयी.

शुक्रवार को शाहपुर जट एरिया में आयी हुई थी.तभी उसके पास आरोपियों में से किसी ने फोन कर धमकी दी कि उसका वीडियो बना रखा है. तुम्हें हमारी डिमांड पर आना होगा. ऐसा नहीं होने पर महिला के बेटे को भी उठा लेने की धमकी दी गई. इस बात से घबरायी महिला ने सौ नंबर पर कॉल कर पुलिस को रेप होने की सूचना दे दी. हौजखास थाने पुलिस इस महिला को ले आयी. उसका मेडिकल करवाया गया और फिर आरोप के मद्देनजर देर रात ही जीरो एफआईआर दर्ज कर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया.

Check Also

1 मार्च 2017 का राशिफल

मेष (Aries):  दिन के प्रारंभ में आप मानसिक दुविधाओं में खोए रहेंगे। आप जिद्दी व्यवहार …