सोमदेव शंघाई टूर्नामेंट से हुए बाहर

somdev-devvarrman_6

युकी भांबरी ने एटीपी शंघाई चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में सीधे सेटों में जीत के साथ अच्छी शुरूआत की लेकिन सोमदेव देववर्मन एक बार फिर पहले दौर में ही हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए। चौथे वरीय युकी ने स्थानीय वाइल्ड कार्ड धारक झिझेन झांग को 50000 डॉलर इनामी प्रतियोगिता के पहले दौर में 6-2, 6-2 से हराया। युकी अगले दौर में चीन के ही झि झांग से भिड़ेंगे।

दूसरी तरफ छठे वरीय सोमदेव को अपने से कहीं अधिक रैंकिंग वाले दुनिया के 258 नंबर के खिलाड़ी कोलंबिया के निकोलस बारिएंतोस के खिलाफ 4-6, 6-2, 4-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस बीच एन श्रीराम बालाजी ने न्यूजीलैंड के फिन टीयर्ने के खिलाफ 7-5, 6-4 की जीत के साथ एकल वर्ग के मुख्य ड्रा में जगह बनाई। उन्हें हालांकि पहले दौर में हमवतन और अपने युगल जोड़ीदार साकेत माइनेनी से खेलना होगा।

Check Also

लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के बाद रोजर फेडरर ने टेनिस को कहा अलविदा

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के …