लिएंडर पेस ने डेविस कप टीम में वापसी की

leander-paes

टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने डेविस कप टीम में वापसी की जब भारत ने चेक गणराज्य के खिलाफ 18 से 20 सितंबर तक होने वाले विश्व ग्रुप प्लेआफ घरेलू मुकाबले के लिये चार सदस्यीय टीम का ऐलान किया।पेस मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-2 से जीते मुकाबले में नहीं खेले थे। उनके अलावा टीम में रोहन बोपन्ना, सोमदेव देववर्मन और युकी भांबरी हैं जिसने न्यूजीलैंड के खिलाफ एशिया ओशियाना ग्रुप एक के मुकाबले में भारत की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई थी।

युवा साकेत माइनेनी को बाहर करके पेस को टीम में जगह दी गई है। माइनेनी और रामकुमार रामनाथन रिजर्व खिलाड़ियों में हैं। चयन समिति के अध्यक्ष एसपी मिश्रा ने बताया, ‘चयन समिति की बैठक कुछ दिन पहले हुई थी और लिएंडर पेस को टीम में शामिल किया गया है। साकेत माइनेनी टीम में नहीं हैं। सोमदेव और युकी एकल मैच खेलेंगे जबकि पेस और बोपन्ना युगल खेलेंगे।’

न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में निर्णायक पांचवां मुकाबला जीतने वाले युकी की विश्व रैंकिंग 146वीं है जबकि सोमदेव 148वें स्थान पर हैं । कोच जीशान अली ने कहा, ‘लिएंडर ने खुद को उपलब्ध बताया था लिहाजा वह और रोहन बोपन्ना युगल खेलेंगे। यह मजबूत टीम है। सोमदेव और युकी एकल मुकाबले खेलेंगे।’

कप्तान आनंद अमृतराज को यकीन है कि बोपन्ना और पेस की विश्व स्तरीय जोड़ी युगल में जीत दिलायेगी। मुकाबले यहां आर के खन्ना टेनिस स्टेडियम पर होंगे। युगल रैंकिंग में 33वें नंबर पर काबिज पेस ने पहली बार 1990 में डेविस कप खेला था।

Check Also

लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के बाद रोजर फेडरर ने टेनिस को कहा अलविदा

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के …