राफेल नडाल ने हैम्बर्ग क्लेकोर्ट टाइटल जीता

Rafael_Nadal_2796036b

राफेल नडाल ने एटीपी हैम्बर्ग ओपन जीत लिया है.शीर्ष वरीय स्पेन के राफेल नडाल ने इटली के फाबियो फोगनिनी को हराकर हैम्बर्ग ओपन क्ले कोर्ट टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है.नडाल ने आठवीं सीड फोगनिनी को लगातार सेटों में 7-5  7-5 से हराकर खिताब पर कब्जा किया. फेागनिनी ने इसी सत्र में 14 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन नडाल को रियो डी जेनेरो और बार्सिलोना ओपन टूर्नामेंटों में दो बार हराया था. लेकिन नडाल ने अपने पसंदीदा क्ले कोर्ट पर इतालवी खिलाड़ी से बदला चुकता कर लिया.  

नडाल और फोगनिनी के बीच मुकाबला काफी कड़ा रहा और इतालवी खिलाड़ी ने ओपनिंग सेट के पहले गेम में नडाल की सर्विस ब्रेक कर दी. लेकिन ढाई घंटे तक चले मुकाबले में फिर नडाल ने मैच अंक हासिल करते हुये मुकाबला जीता.स्पेनिश खिलाड़ी ने आखिरी बार वर्ष 2008 में हैम्बर्ग में खिताब जीता था और यह उनका इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में दूसरा खिताब है. इसी के साथ नडाल के नाम अब करियर में 47 क्ले कोर्ट खिताब दर्ज हो गये हैं.

Check Also

लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के बाद रोजर फेडरर ने टेनिस को कहा अलविदा

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के …