यू मुंबा ने जीता प्रो कबड्डी खिताब

u-mumba-team

यू मुंबा की टीम ने पिछली बार की कसक को पूरा करते हुये रविवार को हुये स्टार स्पोट्र्स प्रो कबड्डी लीग के दूसरे संस्करण के फाइनल में बेंगलुरू बुल्स को 36-30 से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया. उतार चढ़ाव से भरे इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई की टीम ने बेंगलुरू को आखिरकार हराते हुये चैंपियन का दर्जा हासिल कर लिया. टीम ने रैड से 17 और डिफेंस से 14 अंक बटोरे. मुंबई की तरफ से शबीर बापू ने सर्वाधिक दस और कप्तान अनूप कुमार ने सात अंक हासिल किये.

वहीं बेंगलुरू ने रैड से 18 और डिफेंस से दस अंक जुटाये. टीम की तरफ से कप्तान मनजीत छिल्लर ने शानदार प्रदर्शन करते हुये 11 अंक और धर्मराज चेरालाथन ने चार अंक हासिल किये.हाफ टाइम तक मुंबई ने 13-7 की बढ़त हासिल कर ली थी. इसके बाद बेंगलुरू ने वापसी की शानदार कोशिश करते हुये मुकाबले में वापसी की भरपूर कोशिश की और 34वें मिनट तक टीम ने 23-23 की बराबरी भी हासिल कर ली थी. लेकिन अंतिम समयों में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये मुंबई की टीम ने मैच को अपने पाले में ही खींच लिया.

इससे पहले तेलुगु टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को रविवार को 34-26 से पराजित कर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल कर लिया. तेलुगु टाइटंस को तीसरे स्थान पर रहने के लिये 30 लाख रुपये की पुरस्कार राशि हासिल हुयी जबकि चौथे स्थान पर रहे पटना पाइरेट्स को 20 लाख रुपये मिले.टाइटंस ने रेड से 19 अंक जुटाकर तीसरा स्थान अपने नाम किया. पटना को रेड से 15 अंक मिले। डिफेंस में टाइटंस को सात और पटना को 10 अंक मिले. टाइटंस के लिये राहुल चौधरी ने सर्वाधिक 11 अंक ,प्रशांत राय ने छह अंक और दीपक हुड्डा ने पांच अंक जुटाये.

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …