फेल्प्स ने लगाई स्वर्णिम हैट्रिक

michael-phelps_2299172b

फेल्प्स ने तरणताल में अपनी स्वर्णिम हैट्रिक पूरी की। फेल्प्स ने रविवार को अमेरिकी तैराकी चैंपियनशिप की 200 मीटर मेडले स्पर्धा 1:54.75 सेकेंड के समय के साथ जीतकर विश्व रिकॉर्ड में सुधार किया।ओलंपिक में रिकॉर्ड 18 स्वर्ण पदक जीतने वाले फेल्प्स ने 2015 में तीसरी बार विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले उन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर बटरफ्लाई में भी नया कीर्तिमान स्थापित किया था। इसके साथ उन्होंने रियो ओलंपिक 2016 के अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चेतावनी दे दी है।

फेल्प्स अपने हमवतन रेयान लोचे द्वारा शंघाई में 2011 में बनाए गए रिकॉर्ड (1:54.00 सेकेंड) को नहीं तोड़ पाए। हालांकि उनका यह समय रूस के कजान में चल रही विश्व तैराकी चैंपियनशिप में लोचे द्वारा 200 मीटर मेडले स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले समय (1:55.81 सेकेंड) से बेहतर है।

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …