देवेंद्रो ने विश्व चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई किया

Devendro

एल देवेंद्रो सिंह (49 किग्रा) ने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने लिये पदक पक्का करने के साथ ही आगामी विश्व चैंपियनशिप में भी जगह सुरक्षित की.पिछली बार एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता देवेंद्रो ने क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के कोन्रेलिस कवांगु लांगु को 3-0 से हराया. सेमीफाइनल में उनका मुकाबला उज्बेकिस्तान के हसनबाय दुस्तमातोव से होगा.
देवेंद्रो ने की जीत से अक्तूबर में होने वाले वि चैंपियनशिप में भी जगह पक्की कर ली जो अगले साल होने वाले रियो ओलंपिक खेलों के लिये पहली क्वालीफाईंग प्रतियोगिता है.

राष्ट्रीय कोच गुरबख्श सिंह संधू ने पीटीआई से कहा, ‘‘उसने आज बेहतरीन प्रदर्शन किया. उसने शुरू से दबदबा बनाये रखा. उसे अगले दौर में भले ही कड़े प्रतिद्वंद्वी से भिड़ना है लेकिन वह अभी जिस फार्म में चल रहा है उसे देखते हुए वह हर किसी को हैरान कर सकता है. ’’देवेंद्रो ने शुरू से आक्रामक रवैया अपनाये रखा और अपने अपरकट और हुक्स से तीनों राउंड में अपने प्रतिद्वंद्वी को बैकफुट पर रखा.

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …