मैकग्रा और सचिन को देख युवा खिलाड़ी हैरान

sachin-Tendulkar-McGrath-EP

एमआरएफ पेस अकादमी के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। यहां मौजूद युवा तेज गेंदबाज शायद ही कभी इस दिन को भूल पाएंगे जब विश्व क्रिकेट के दो महान खिलाड़ी एक साथ उन्हें टिप्स देने वहां पहुंचे। ये दिग्गज थे पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा। एक तरफ थे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने व तमाम अन्य रिकॉर्ड अपने खाते में डाल चुके सचिन तेंदुलकर जबकि दूसरी तरफ थे ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरे नंबर पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले पूर्व गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा।

जब ये दोनों सामने आए तो यहां मौजूद युवा गेंदबाज बस उनको निहारते रहे। इन दोनों दिग्गजों ने अपने अनुभव बांटे व इन युवा खिलाड़ियों को टिप्स भी दिए। गौरतलब है कि सितंबर 2012 में मैकग्रा को एमआरएफ पेस अकादमी का डायरेक्टर बनाया गया था जिसके बाद से वो यहां युवा गेंदबाजों की मदद के लिए आते रहते हैं। इस मौके पर सचिन ने कहा कि ये यहां के युवा गेंदबाजों को एक बेहद खास मौका मिला है कि वो मैकग्रा जैसे महान गेंदबाज से सीख सकते हैं।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …