बीसीसीआई अध्यक्ष की दावेदारी पर चुप रहे गांगुली

saurabh-ganguly

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिये शशांक मनोहर को समर्थन देने के संबंध में कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया और इस तरह से अपने पत्ते नहीं खोले.बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिये नाम का प्रस्ताव रखने की बारी पूर्वी क्षेत्र की है और माना जा रहा है कि गांगुली ही प्रस्तावक होंगे जिनका अभी तीन मतों बंगाल, त्रिपुरा और राष्ट्रीय क्रिकेट क्लब (एनसीसी) पर नियंत्रण है.गांगुली से जब पूछा गया कि क्या वह चार अक्तूबर को होने वाली बीसीसीआई की बैठक में मनोहर का समर्थन करेंगे, उन्होंने कहा, ”हम अभी बात नहीं कर सकते, हम देखेंगे कि आगे क्या होता है.”बीसीसीआई ने नये अध्यक्ष के चुनाव के लिये चार अक्तूबर को विशेष आम सभा (एसजीएम) बुलायी है और नागपुर के वकील मनोहर अभी सर्वसम्मत उम्मीद्वार के रूप में उभर रहे हैं. 

इस बीच गांगुली ने साफ किया कि टेस्ट और वनडे के लिये अलग अलग कोच नियुक्त करने की बीसीसीआई की योजना पर बात करने का यह सही समय नहीं है. उन्होंने यहां एक ज्वैलरी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद पत्रकारों से कहा, ”टीम निदेशक रवि शास्त्री ने अच्छा काम किया है. हाल में टीम ने श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें टी20 वि कप तक निदेशक बना दिया गया है. इस मसले पर बात करने का यह समय नहीं है. गांगुली ने कहा, ”मैं भारतीय या विदेशी कोच की चर्चा में नहीं पड़ना चाहता हूं. हमारे पास अच्छे कोच हैं. हमारे पास अच्छे क्रि केटर है जो अपना समय दे सकते है और देना चाहते हैं. हमें उनके बारे में सोचना होगा. कई प्रथम श्रेणी और टेस्ट खिलाड़ी हैं जो खेल को लेकर अच्छी समझ रखते हैं.”

इस पूर्व कप्तान का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका को आगामी श्रृंखला में भारत की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. उन्होंने कहा, ”दक्षिण अफ्रीकी श्रृंखला अच्छी श्रृंखला होगी क्योंकि उनकी टीम बहुत अच्छी है. हमारी टीम ने श्रीलंका में अच्छी क्रि केट खेली है. यह लंबी श्रृंखला है और मेरा मानना है कि भारतीय सरजमीं पर भारत का पलड़ा भारी रहेगा. ”

गांगुली ने कहा, ”दक्षिण अफ्रीका का गेंदबाजी आक्र मण ऐसा है जो 20 विकेट ले सकता है. भारत के पास भी 20 विकेट लेने वाला गेंदबाजी आक्र मण है. यह लंबी श्रृंखला है और जहां भी गेंद स्पिन लेगी वहां दक्षिण अफ्रीका के लिये चुनौतीपूर्ण होगा. 70 दिन की श्रृंखला में फार्म बरकरार रखना महत्वपूर्ण होता है.”दक्षिण अफ्रीका के स्पिन आक्र मण के बारे में उन्होंने कहा, ”हां, इमरान ताहिर अच्छा गेंदबाजी है. वह अनुभवी है और टर्न लेने वाले विकेट पर अच्छी गेंदबाजी करेगा. मैंने एक अन्य स्पिनर के बारे में सुना है लेकिन जब तक वह गेंदबाजी नहीं करेगा तब तक हम उसे नहीं समझ सकते.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …